बीकानेर । लक्ष्मी देवी देखभाल फाउंडेशन – यूनिट ऑफ एम पी एस पी एस संस्था द्वारा सात दिवसीय ‘ मेकअप व नेल आर्ट प्रशिक्षण शिविर 2024’ का आयोजन किया गया । शिविर प्रशिक्षिका जाह्नवी सोनी ने बताया कि बीस से अधिक महिलाओं ने शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पुष्पा शर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती राजकुमारी व्यास, श्रीमती चंचल सेन व श्री अरुण अग्रवाल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. पुष्पा शर्मा ने कहा कि महिलाओं के लिए इस तरह के रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण शिविर समय समय पर आयोजित होते रहने चाहिए, जिससे उन्हें कौशल विकास के साथ आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त हो।
कार्यक्रम के अंत में जाह्नवी सोनी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। शिविर में सभी प्रशिक्षार्थियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गए।
Add Comment