NATIONAL NEWS

लगातार दूसरे सप्ताह रत्न बिहारी पार्क में श्रमदान: टीम ऑवर फॉर नेशन का सद्प्रयास

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।कचरे का डंपिंग यार्ड बना पड़ा रत्न बिहारी पार्क में रविवार 7/20/24 लगातार दूसरे सप्ताह रत्न बिहारी पार्क में श्रमदान-
टीम ऑवर फॉर नेशन ने दिवाली से पहले रत्न बिहारी पार्क स्तिथ बच्चों के पार्क को एकदम साफ़ और काम में आने योग्य बनाने का निश्चित किया है.
आज पार्क के उस हिस्से को साफ़ किया किया जहाँ पेड़ और झाड़ की वजह से कचरे का डंपिंग यार्ड बना हुआ है.
पिछले सप्ताह जो हिस्सा साफ़ किया था उसकी आज वापिस वही स्तिथि हो गई है. रेहड़ी वाले कचरा वही डालते है.
लेकिन टीम ऑवर फॉर नेशन अपने मिशन पर लगी है. आज ३ ट्रॉली भर कचरा डंपिंग यार्ड भेजा गया.
टीम ऑवर फॉर नेशन से CA सुधीश शर्मा, मानक व्यास, डॉ विशाल मलिक,अरुण चम,मो हसन, सुशील यादव, बसंत, नरेश गुरेज़ा ,गजेंद्र सरीन, ओम प्रकाश,अतुल गोस्वामी,मनोज सोनी,आनंद जोशी,आदित्य बिहानी, पल्लव मुखर्जी,CA वसीम राजा, डॉ फारूक, कपिल महोबिया,, कपिला शर्मा,रामहंस मीना,शक्ति सिंह, रमेश उपाध्याय , ब्रिजेंद्र त्रिपाठी, राजू ड्रेसर, नवीन शर्मा,शनिला ख़ान ,युग जोशी व अन्य बहुत लोग
उपस्तिथ थे.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!