NATIONAL NEWS

लूडो में हारने पर कर्जा उतने के लिए बने लुटेरे:दौसा से चेन स्नेचिंग करने आए जयपुर, डराने के लिए लाए थे देसी कट्‌टा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

लूडो में हारने पर कर्जा उतने के लिए बने लुटेरे:दौसा से चेन स्नेचिंग करने आए जयपुर, डराने के लिए लाए थे देसी कट्‌टा

मालवीय नगर थाना पुलिस ने चेन स्नेचिंग में बदमाश भीम सिंह और विकास मीणा को गिरफ्तार किया।

जयपुर पुलिस ने चेन स्नेचिंग में दो बदमाशों को बुधवार रात गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट में यूज पावर बाइक और एक देसी कट्‌टा व दो कारतूस बरामद किए है। मालवीय नगर थाना पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने ऑनलाइन लूडो गेम में रुपए हारने के बाद उधार चुकाने के लिए जयपुर में चेन लूटने आना बताया।

SHO धर्मराज चौधरी ने बताया कि चेन स्नेचिंग के मामले में आरोपी भीम सिंह मीणा (20) निवासी नांदरी बालाजी दौसा और विकास मीणा (22) निवासी कोतवाली दौसा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी भीम सिंह दौसा कोतवाली थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल प्यारेलाल का बेटा है। दोनों आरोपी दोस्त है। मोबाइल पर ऑनलाइन लूडो गेम खेलने के कारण पिछले कुछ दिनों में दोनों 50-50 हजार रुपए हार गए थे। यह रुपए दोनों ने अपने किसी परिचित ने उधार लेकर चुका दिए। उसके बाद परिचित ने रुपए मांगना शुरू किया।

उधार चुकाने के लिए चेन स्नेचिंग करने पहुंचे
उधार लिए रुपए चुकाने के दोनों आरोपी दौसा से दोस्त की पावर बाइक लेकर शनिवार शाम जयपुर पहुंचे। यहां पर दोनों ने बालाजी मोड़ के पास किसी की चेन लूट ली। यहां मौजूद लोगों ने दोनों का पीछा किया तो हंस मार्ग पर बाइक स्लिप होने पर गिर गए। दोनों देसी कट्‌टा दिखाते हुए भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हंस मार्ग में अलग-अलग जगहों पर पकड़ लिया। फिलहाल चेन लूटने वाले व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट नहीं दी है।

परिचित से लेकर आए हथियार
पूछताछ में सामने आया है कि दोनों बदमाश सिकराय से दोस्त रविन्द्र के पास से हथियार लेकर आए थे। दोनों की प्लानिंग थी कि चेन लूटने के बाद कोई विरोध करेगा तो उन्हें हथियार दिखाकर डरा देंगे। वारदात के लिए काम में ले बाइक की रास्ते में नबर प्लेट हटा दी गई थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट में यूज पावर बाइक जब्त कर ली है। दोनों के पास मिले देसी कट्टे और दो कारतूस को जब्त किया गया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!