NATIONAL NEWS

लूणकरणसर: श्री साधु मार्गी जैन संघ द्वारा समता भवन महत्तम शिखर महोत्सव उद्धाटन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

लूणकरणसर। श्री साधु मार्गी जैन संघ द्वारा कस्बे में समता भवन का उद्धाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गांधी, उपाध्यक्ष पूनम चन्द सुराणा, शांति लाल सांड, हनुमान मल भूरा,सुंदर लाल बोथरा,केसरिचन्द भूरा द्वारा किया गया।

भव्य रूप से प्रातः काल प्रभात फेरी में श्रावक श्राविकाएं, रथ, बैंड बाजे के साथ भवन पहुंचे ।

इस अवसर पर महिला मंडल व दीक्षा बरडिया ग्रुप द्वारा “गुरुवर आएंगे पाप धुल जाएंगे, अरिहंत प्रभु श्री सिद्ध प्रभु का संगायन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।

इस दौरान भवन निर्माण में सहयोगी रहे भामाशाहों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में जैन संघ के अध्य्क्ष सेंसकरण राखेचा,महामंत्री आसकरण बरडिया,रिखब लूनावत,दीपक राखेचा,गोरधन बरडिया,निर्मल बरडिया,युवा समता संघ के जितेंद्र सेठिया,राज बरडिया, कोषाध्यक्ष श्रेयांस बरडिया,महिला मंडल अध्य्क्ष घेवरी देवी राखेचा,सरोज देवी ने विचार रखे ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!