NATIONAL NEWS

लूणकरनसर की बेटी का कमाल:दिल्ली में झांकी का नेतृत्व करेगी लूणकरणसर की गौरव चौधरी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

लूणकरनसर की बेटी का कमाल:दिल्ली में झांकी का नेतृत्व करेगी लूणकरणसर की गौरव चौधरी

लूणकरणसर की बेटी ओर विज्ञान की छात्रा गौरव चौधरी इस बार 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की झांकी का नेतृत्व करेगी।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर परेड और झांकियां मुख्य आकर्षण होती है जहां देश की सैन्य व सांस्कृतिक शक्तियों का प्रदर्शन होता है इन्हीं झांकियों में इस बार इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की झांकी प्रमुख रूप से नजर आयेंगी। गौरव के पिता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि उनकी बेटी गौरव पिछले 2 साल से राजपथ पर आने का प्रयास कर रही थीं परन्तु उनका चयन नहीं हो पाया था। इस बार उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई। इस उपलब्धि को लेकर गांव में खुशी का माहौल है गौरव के माता-पिता को इस बात पर गर्व है। गौरव चौधरी ने बताया कि झांकी में कुल 11 कलाकार एआई तकनीक का महत्व बताएंगे।

एआई तकनीक के फायदे बताएंगी

गौरव ने बताया कि परेङ में नारी सशक्तिकरण की थीम रहेगी। उनकी झांकी में कुल 11 सदस्य होगे।चार लोग झांकी के दांए तरफ और चार ही बांए तरफ चलेंगे।तीन चिकित्सक ऊपरी साइड में बैठेंगे।झांकी में दर्शाया जाएगा कि आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस किस प्रकार मानव जीवन में सहयोगी बन सकती हैं और इसके क्या क्या फायदे है।

ऐसे हुआ चयन

गौरव चौधरी के पिता ने बताया कि झांकी के लिए मंत्रालय की ओर से नवम्बर में आवेदन मांगे गए थे। गौरव ने भी ऑनलाइन आवेदन किया था।इसके बाद नवम्बर के अंत में उन्हें चयनित करते हुए आगामी प्रक्रिया में बुलाया गया।तीन बार की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अंतिम चयन हुआ। अब वह चार दिन पहले गौरव दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में शामिल हुई है।वह 27 जनवरी तक वहीं रहेगी।लूणकरणसर से गणतंत्र दिवस परेङ में शामिल होनेवाली गौरव उपखंड क्षेत्र की एकमात्र युवती है।गौरव डूगंर महाविद्यालय बीकानेर बीएससी फाइनल की छात्रा होने के अलावा सामाजिक संस्था यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन में प्रदेश अध्यक्ष भी है।गौरव की मां सरोज देवी ग्रहणी है। भाई निशांत चौधरी पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय बंगलूरू कर्नाटक से पीजी कर रहे है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!