NATIONAL NEWS

लेवल वन के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कल से:अभ्यर्थी के गृह जिले में ही होगा दस्तावेज सत्यापन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

लेवल वन के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कल से:अभ्यर्थी के गृह जिले में ही होगा दस्तावेज सत्यापन

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा -2022 लेवल वन के डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की तिथि तय कर दी है। प्रदेशभर में 5 जुलाई से 17 जुलाई तक संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक की ओर से डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।

लेवल वन में शॉर्टलिस्ट किए गए 41546 अभ्यर्थी अपने गृह जिले में दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकेंगे। वहीं जिन अभ्यर्थी के गृह जिले में यह की सुविधा नहीं है, उनके लिए नजदीक के जिलों में व्यवस्था की गई है। वेरिफिकेशन इसके बाद 21 हजार पदों के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दी जाएगी।

17 जुलाई तक चलने वाली इस प्रक्रिया के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट शिक्षा निदेशालय बीकानेर को भेजेगा। जहां से फाइनल रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी। माना जा रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 2 महीने का समय लग सकता है। ऐसे में पदों पर इस साल सितंबर तक उम्मीदवारों को पोस्टिंग मिलने की उम्मीद है।

ऑनलाइन पता करनी होगी डीवी की तारीख
दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार शाला दर्पण पोर्टल पर अपनी लॉगिन आईडी से खुद के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख का पता लगा सकेंगे। इसके लिए उन्हें शाला दर्पण मॉड्यूल पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा। इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी को पोर्टल पर किस तरह की समस्या आती है। तो वह अपने गृह जिले में शिक्षा अधिकारी मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम में भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

बीकानेर में 1762 अभ्यर्थियों की पात्रता जांची जाएगी
5 जुलाई से 17 जुलाई के बीच बीकानेर में 1762 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन और पात्रता की जांच की जाएगी। एडीओ प्रारंभिक पद्मा टीलवानी ने बताया कि अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन महारानी स्कूल में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। डीईओ प्रारंभिक कार्यालय में इस संबंध में सोमवार को कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!