गीता पसंद करा ज्योति से कराई शादी, एक महीने भर बाद वो भी भागी, परेशान युवक ने दी जान
वरमाला के दौरान बदली युवती, शादी करवाने वाले ने बोला शादी गीता से करो या ज्योति से क्या फर्क पड़ता है, पांच लाख रुपए देकर तय हुई थी शादी, ज्योति घर के जेवर लेकर हुई फरार, कर्ज के तले दबे युवक ने की आत्महत्या
जयपुर. शास्त्री नगर इलाके में एक युवक शादी करने पहुंचा तो वरमाला के दौरान जिस युवती गीता से उसकी शादी तय हुई थी वह बदल गई। युवक व उसके परिजन ने ऐतराज जताया। इस पर शादी करवाने वालों ने तर्क दिया कि गीता हो या ज्योति क्या फर्क पड़ता है। इज्जत बचाने के चक्कर में शादी हो गई। कुछ ही दिन में युवती घर से जेवर लेकर फरार हो गई। कर्ज के तले दबे युवक ने सदमे में आकर आत्महत्या कर ली।
मृृतक के भाई इंद्रा वर्मा कॉलोनी निवासी प्रदीप शर्मा ने दी रिपोर्ट में बताया वे अपने भाई राजू शर्मा की शादी के लिए लड़की ढूंढ़ रहे थे। इस दौरान परिचित दौसा निवासी मोहन लाल शर्मा और उसका बेटा रवि शर्मा ने उनकी मुलाकात सिरसा हरियाणा, निवासी सूरज शर्मा व संगीता देवी से करवाई। उन्होंने शादी के लिए उनकी बेटी गीता दिखाई। शादी के लिए पांंच लाख रुपए और सारा खर्च वर पक्ष को ही वहन करना था।
तय समय पर शादी के दिन दूसरी लडकी ज्योति भेज दी गई। दूल्हे राजू को बताया गया कि गीता ने शादी करने के लिए मना कर दिया है। लोक लाज का भय आरोपियों ने दिखाकर राजू की शादी ज्योति नाम की युवती से करवा दी। शादी के एक महीने बाद ज्योति घर से जेवर और नकदी लकर फरार हो गई।
इस संबंध में राजू ने शादी तय करवाने वालों से संपर्क किया तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया। अंंत में परेशान होकर राजू ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Add Comment