जयपुर। दया दृष्टि फाउंडेशन द्वारा 101 वरिष्ठ जनों को उनके विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक योगदान की सराहना व नमन करते हुए उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भव्य समारोह आयोजित करके सम्मानित किया गया ।
इस पीढ़ी ने अपनी मेहनत, लगन,अनुभवों से आजादी के बाद के भारत को सिंचित किया है।
फाउन्डेशन के संरक्षक गोपाल गुप्ता ने बताया कि कार्यकम की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गोपाल सिंह शेखावत (ईडवा ) ने की।
इस फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष पूनम खंगारोत, अलका जैन चौधरी व शिखा शर्मा ने पधारे हुए सभी सम्मानित व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम के इवेंट डायरेक्टर बसंत जैन, मंच संचालक शालिनी माथुर,प्रतिभा शर्मा एवं अक्षी जैन ने सुचारू व्यवस्थाओं हेतु EHCC अस्पताल प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया ।संस्था समाज के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में सेवा के कार्यों को करने के लिए अग्रसर है।
Add Comment