NATIONAL NEWS

वर्धमान महावीर खुला वि वि कोटा कीRSCIT परीक्षा संपन्न; श्रीडूंगरगढ़ में पकड़ी गयी “मुन्ना बहिन”

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


वर्धमान महावीर खुला वि वि कोटा द्वारा आयोजित RSCIT परीक्षा बीकानेर संभाग में दिनांक 22.12.2024 रविवार को प्रातः 10-11 बजे तक आयोजित हुई | इस बार नवाचार के तहत परीक्षा विभाग द्वारा बीकानेर संभाग में परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर के निदेशक बलवान सिंह सैनी को सौंपी गयी | श्री बलवान सिंह सैनी ने बताया कि संभाग के सभी जिलों में तीन-तीन लोगों की टीम का गठन किया गया | बीकानेर जिले में संभाग मुख्यपर्यवेक्षक श्री बलवान सिंह सैनी के साथ क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर के कार्मिक श्री ताराचंद एवं श्री रामस्वरूप खडगावत , चूरू जिले में राजकीय लोहिया महाविद्यालय के भूगोल विषय के प्रोफेसर डा. रविन्द्र कुमार जिला मुख्यपर्यवेक्षक के साथ सहायक टीम में श्री बुध कुमार एवं श्री रजत चौहान, श्रीगंगानगर जिले में डी ए वी महाविद्यालय की प्राचार्य डा मीनू पूनिया जिला मुख्यपर्यवेक्षक के साथ सहायक टीम में श्री राजेंद्र स्वामी एवं भागीरथ सोलंकी, हनुमानगढ़ जिले में राजकीय एन एम पीजी महाविद्यालय की जिला मुख्यपर्यवेक्षक डा. अर्चना गोदारा के साथ सहायक टीम में श्री हर्ष जांगिड एवं श्री राजीव झा ने परीक्षा आयोजन की कमान संभाली | RSCIT परीक्षा के सुचारू सञ्चालन हेतु क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर पर कण्ट्रोल रूम में कार्यालय कर्मी श्री त्रिलोक चाँद गहलोत, श्री पूनम चंद, श्री कान सिंह एवं श्री किशन लाल देवड़ा ने टीम की मदद कर सराहनीय कार्य किया |

बीकनेर जिले के परीक्षा केंद्र श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय, डूंगरगढ़ में एक 17 वर्षीय नाबालिक महिला परीक्षार्थी, अपनी मौसी के स्थान पर परीक्षा देने पहुँच गयी | आधार कार्ड की जांच में पकड़ी गयी फर्जी नाबालिग परीक्षार्थी मोनिका ने बताया कि वह अपनी मौसी के स्थान पर परीक्षा देने आई है | मौसी दो दिन के लिए गाँव गयी है | फर्जी परीक्षार्थी ने मौसी का नाम बिरजू पुत्री बेगा राम निवासी ग्राम – बेनिसर तहसील – श्रीडूंगरगढ़ बताया है | मूल एवं फर्जी परीक्षार्थी के विरुद्ध नक़ल रोकथाम अधिनियम 1992 के तहत कार्यवाही की गयी है |

बीकानेर संभाग में कुल 19249 विद्यार्थी पंजीकृत थे | बीकानेर जिले में 10, चूरू जिले में 14, श्रीगंगानगर में 10, हनुमानगढ़ में 16 परीक्षा केंद्र बनाये गए | बीकानेर संभाग में उपस्थिति 92 % रही |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!