
सादुल गंजमें पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने तिहरे पर आज पंजाब केशरी, जैनाचार्य श्रीमद् विजय वल्लभ सूरीश्वर जी महाराज के 26 फिट ऊँचे वल्लभ टावर का लोकार्पण
शांतिदूत आचार्य श्रीमद विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी महाराज साहेब के परम् सानिध्य में श्रीमति सुशीला कँवर(मेयर बीकानेर) के कर कमलों से किया गया।
श्री सुरेन्द्र कोचर ने बताया कि वल्लभ टॉवर का निर्माण बीकानेर पूर्व से विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी व श्री कुनाल कोचर के अथक प्रयासों से हुवा। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ धनपत कोचर,जैन महासभा के अध्यक्ष श्री विनोद बाफ़ना,श्री जयचंद लाल डागा,श्रीराम सिंघीं,श्री ओमजी मोदी, श्री ओमजी करनानी,रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री हरीश कोठारी,श्री अमित चौपड़ा,श्री विजय कोचर,श्री चंद्र कुमार कोचर, वरिष्ठ चिकित्सक श्री पिंटू नाहटा श्री सुशील बैद श्री देवजी कोचर आदि बीकानेर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Add Comment