NATIONAL NEWS

विक्की-कटरीना जैसलमेर में नया साल सेलिब्रेट करेंगे:होटल सूर्यगढ़ में करेंगे सेलिब्रेट, गौतम गंभीर और अरिजीत सिंह भी साथ

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

विक्की-कटरीना जैसलमेर में नया साल सेलिब्रेट करेंगे:होटल सूर्यगढ़ में करेंगे सेलिब्रेट, गौतम गंभीर और अरिजीत सिंह भी साथ

जैसलमेर। मुंबई एयरपोर्ट पर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल। - Dainik Bhaskar

जैसलमेर। मुंबई एयरपोर्ट पर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल।

जैसलमेर में नए साल का जश्न मनाने के लिए आज हजारों सैलानी जैसलमेर पहुंचे हैं। बॉलीवुड सितारे भी आज नए साल का जश्न मनाने के लिए जैसलमेर पहुंचे हैं। मुंबई की हॉट जोड़ी वीक्की कौशल और कटरीना कैफ भी रविवार को मुंबई की फ्लाइट से जैसलमेर पहुंचे। जैसलमेर एयरपोर्ट से वे सीधे होटल सूर्यगढ़ के लिए रवाना हुए।

बताया जा रहा है कि होटल सूर्यगढ़ में आज शाम को होने वाली 31st ईव की पार्टी को जॉइन करेंगे। गौरतलब है कि बॉलीवुड के सुपर सिंगर अरिजीत सिंह और क्रिकेटर व सांसद गौतम गंभीर भी इन दिनों जैसलमेर में हैं। वे भी होटल सूर्यगढ़ में ही रुके हैं। वे दोनों भी आज आयोजित होने वाली पार्टी इंजॉय करेंगे।

जैसलमेर एयरपोर्ट पर विक्की कौशल और कटरीना कैफ।

जैसलमेर एयरपोर्ट पर विक्की कौशल और कटरीना कैफ।

वन एंपायर बैंड व डीजे निशा करेंगी परफॉर्म

जैसलमेर के सितारा होटल सूर्यगढ में आज 31st ईव की पार्टी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इन हाउस होने जा रही इस पार्टी में होटल में रुकने वाले गेस्ट ही इस पार्टी को जॉइन कर सकेंगे। होटल में लेक साइड होने जा रही पार्टी को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं। इस पार्टी में मशहूर वन एंपायर बैंड और डीजे निशा परफॉर्म करेंगे। पार्टी के लिए हेवी साउंड सिस्टम को लगाया है। लेक साइड बड़ा सा स्टेज बनाकर एचडी लाइट आदि लगाई गई है। बॉलीवुड की बड़ी सेलिब्रिटी के साथ वीवीआईपी गेस्ट को लेकर होटल वालों ने पार्टी को इन हाउस रखा है।

अपने फेन के साथ सम के टीलों पर गौतम गंभीर।

अपने फेन के साथ सम के टीलों पर गौतम गंभीर।

सुरक्षा को लेकर किए कड़े इंतजाम

जैसलमेर-सम रोड पर बनी होटल सूर्यगढ़ में आज होने जा रही पार्टी में कटरीना कैफ-विक्की कौशल, गौतम गंभीर और अरिजीत सिंह के शामिल होने पर होटल वालों ने होटल की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। आज होने जा रही पार्टी में बाहर से किसी को भी होटल में जाने की इजाजत नहीं है। आज केवल होटल में रुके गेस्ट ही इस पार्टी में शामिल हो सकेंगे। मुख्य गेट से लेकर आगे तक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। आज शाम को यादगार बनाने के लिए और गेस्ट की प्राइवेसी को लेकर पार्टी को गोपनीय रखा गया है और किसी को भी पार्टी स्थल की तरफ जाने से मना किया गया है।

सोनार दुर्ग में नजर आए बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह।

सोनार दुर्ग में नजर आए बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह।

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी से आई चर्चा में

जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में इस साल फरवरी में आयोजित हुई बॉलीवुड सितारे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी से ये होटल काफी चर्चा में आया। बॉलीवुड जोड़ी की शादी में कई फिल्मी सितारों समेत ईशा अंबानी भी शामिल हुई थीं। इस होटल में बॉलीवुड फिल्म हाउस फुल-4 और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की भी शूटिंग हो चुकी है।

मशहूर एंपायर बैंड करेगा परफॉर्म।

मशहूर एंपायर बैंड करेगा परफॉर्म।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!