NATIONAL NEWS

विदेशों में कोविड अलाउंस ने बढ़ाया जोधपुर का एक्सपोर्ट:5 साल में बढ़ा 800 करोड़ से ज्यादा का एक्सपोर्ट, 6000 से ज्यादा कंटेनर्स दूसरे देशों को भेजे जा रहे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

विदेशों में कोविड अलाउंस ने बढ़ाया जोधपुर का एक्सपोर्ट:5 साल में बढ़ा 800 करोड़ से ज्यादा का एक्सपोर्ट, 6000 से ज्यादा कंटेनर्स दूसरे देशों को भेजे जा रहे
यूरोप व ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में आम नागरिकों को कोविड काल के दौरान मिले कोविड अलाउंस ने जोधपुर के एक्सपोर्ट को बढ़ा दिया। पिछले एक साल में जोधपुर का एक्सपोर्ट करीब 550 करोड़ रुपए बढ़ गया है। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट के आंकड़ों के अनुसार पिछले 5 सालों में 800 करोड़ रुपए से ज्यादा का एक्सपोर्ट बढ़ गया है, वहीं विदेश जाने वाले सालाना कंटेनर्स की संख्या में 6 हजार की संख्या बढ़ गई है। यदि सरकार की ओर से यहां के एक्सपोर्ट की समस्याओं का समाधान हो जाता है तो यह एक्सपोर्ट अगले कुछ सालों में बढ़ सकता है।
जोधपुर से हैंडीक्राफ्ट का एक्सपोर्ट लगातार बढ़ रहा है। पिछले पांच सालों में केवल वर्ष 2020-21 को छोड़कर लगातार एक्सपोर्ट के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ हैंडीक्राफ्ट के अनुसार पिछले एक साल में एक्सपोर्ट के आंकड़ों में करीब 550 करोड़ का इजाफा हुआ है, जबकि पांच साल के आंकड़ों में करीब 800 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है।
एक्सपर्ट के अनुसार कोविड के दौरान वर्ष 2020-21 में लॉक डाउन की वजह से एक्सपोर्ट यूनिट्स को बंद रखना पड़ा था, जिसके वजह से एक्सपोर्ट कम हो गया था। उस साल शहर के एक्सपोर्ट में करीब 150 करोड़ रुपए की गिरावट आई, लेकिन इसके बाद एक्सपोर्ट ने गति पकड़ ली।
कोविड काल के दौरान भी यह एक्सपोर्ट लगातार बढ़ा और वर्ष 2021-22 के एक्सपोर्ट आंकड़ों के अनुसार करीब 3700 करोड़ का एक्सपोर्ट हुआ, यह एक्सपोर्ट गतवर्ष के मुकाबले 550 करोड़ रुपए अधिक था, वहीं शहर से वर्ष 2020-21 में शहर से विदेश जाने वाले कंटेनर्स की संख्या 30156 थी, लेकिन वर्ष 2021-22 में यह संख्या बढ़ कर 34897 हो गई।

चुनौतियां कम हो तो और बढ़ सकता है एक्सपोर्ट
जोधपुर से एक्सपोर्ट अचानक बढ़ने का कारण यूरोपियन देशों में लोगों को मिला कोविड अलाउंस है। इसके अलावा चाइना व अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड वार भी मुख्य कारण है। आंकड़ों के अनुसार पिछले साल एक्सपोर्ट होने वाले आइटम्स में घरेलू फर्नीचर की संख्या ज्यादा है। अभी भी एक्सपोर्टर्स के समक्ष काफी चुनौतियां हैं। इनमें मुख्यतया कंटेनर्स की कमी, बढ़ता हुआ भाड़ा व यूरोप व अमेरिका में बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए यहां के एक्सपोर्टर्स को राहत दी जाती है तो एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी हो सकती है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!