NATIONAL NEWS

विधानसभा उपचुनाव 2021 8 लाख 72 हजार रुपए मूल्य की अवैध शराब बरामद:अब तक बरामद की गई सामग्री की कीमत हुई लगभग 2 करोड़ रुपए

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर, 7 अप्रैल। प्रदेश की 3 विधानसभाओं में हो रहे उपचुनाव के दौरान मंगलवार को 8 लाख 72 हजार रुपए मूल्य की अवैध शराब बरामद की गई है। इस बरामदगी के साथ प्रदेश में अब तक 1 करोड़, 96 लाख, 70 हजार, 724 रुपए राशि की सामग्री जप्त कर ली गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तारानगर में मंगलवार को एफएसटी, एसएसटी और पुलिस टीम ने एक चौपहिया वाहन में 288 शराब के कार्टून बरामद किए। उन्होंने बताया कि इस अवैध शराब की बाजार में कीमत 8 लाख 72 हजार रुपए आंकी गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चूरू जिले में अब तक 57 लाख 40 हजार 864, राजसमंद में 3 लाख 20 हजार 492 और भीलवाड़ा जिले में सर्वाधिक एक करोड़, 36 लाख 9368 रुपए मूल्य की अवैध शराब, अवैध नगद राशि व अन्य संदेहास्पद सामग्री जप्त की गई है।

श्री गुप्ता ने कहा स्थानीय प्रशासन और निर्वाचन विभाग की नजर चुनाव के दौरान अवैध शराब, नगद राशि व संदेहास्पद सामग्रियों पर पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई की जाती रहेंगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!