बीकानेर, 22 अक्टूबर। विधायक बीकानेर (पूर्व) सिद्धि कुमारी द्वारा एक ही दिन में दो शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (जनता क्लिनिक) अंबेडकर कॉलोनी तथा कैलाशपुरी का लोकार्पण कर दिवाली से पहले क्षेत्र की जनता को बड़ा उपहार दिया गया है। क्लीनिक पर चिकित्सक, फार्मासिस्ट, एएनएम, नर्सिंग स्टाफ सहित 7 कार्मिकों की सेवाओं के साथ निशुल्क दवा व जांच का लाभ भी मिलेगा। लोकार्पण समारोह में उपस्थित क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए सुश्री सिद्धि कुमारी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार मिलकर स्वास्थ्य आपके द्वार की परिकल्पना को साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा हो कि हम बीमार ही ना पड़े, पर अगर जरूरत पड़े तो घर के पास चिकित्सा सेवा अब उपलब्ध है। इसका लाभ उठाएं और स्वस्थ रहें। उन्होंने क्लीनिक भवन, उपलब्ध स्टाफ़, दवा एवं जांचों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की तारीफ की। भाजपा महामंत्री श्री मोहन सुराणा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दी जा रही तर्जीह और नई-नई योजनाओं की जानकारी दी। अंबेडकर कॉलोनी क्लीनिक पर श्री अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है और आयुष्मान भारत के अंतर्गत ही शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलकर सरकार जनता को हर संभव सुविधा मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बीकानेर शहरी क्षेत्र में नए दो आयुष्मान आरोग्य मंदिर के साथ कुल 10 जनता क्लिनिक हो गए हैं और राज्य सरकार के निर्देश अनुसार जल्द ही इनकी संख्या बढा कर दुगनी करने के प्रयास स्वास्थ्य विभाग करेगा। एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तर्ज पर समस्त जरूरी निशुल्क जांच सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। अंबेडकर कॉलोनी जनता क्लिनिक लोकार्पण समारोह में क्षेत्र के पार्षद मनोज नायक, जेएनवी कॉलोनी पार्षद संजय गुप्ता, सुशील शर्मा, अजय कुमार, दिनेश पांडे, इंदु पांडे, शहरी स्वास्थ्य प्रभारी डॉ मनोज गुप्ता, मालकोश आचार्य, डॉ गुलाम सबर सहित क्षेत्र के गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे। वही कैलाशपुरी जनता क्लिनिक लोकार्पण समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, पार्षद प्रमोद सिंह शेखावत, डॉ गरिमा गोदारा, डॉ जिब्रान खान, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण वर्मा, भानु प्रताप सिंह सहित, यूपीचसी बीछवाल व जनता क्लिनिक का स्टाफ एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
विधायक बीकानेर (पूर्व) सिद्धि कुमारी ने किया अंबेडकर कॉलोनी तथा कैलाशपुरी शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (जनता क्लिनिक) का लोकार्पण
October 22, 2024
2 Min Read
You may also like
THE INTERNAL NEWS
Topics
- ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE174
- ARTICLE – SOCIAL / POLITICAL / ECONOMICAL / EMPOWERMENT / LITERARY / CONTEMPORARY / BUSINESS / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING93
- ASIAN COUNTRIES116
- BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL417
- DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS5,567
- EDUCATION145
- EUROPEAN COUNTRIES19
- GENERAL NEWS1,913
- MIDDLE EAST COUNTRIES22
- NATIONAL NEWS17,574
- PACIFIC COUNTRIES5
- SPORTS / HEALTH / YOGA / MEDITATION / SPIRITUAL / RELIGIOUS / HOROSCOPE / ASTROLOGY / NUMEROLOGY543
- TRANSFER / POSTING / SUSPENSION / CARRER / ADMINISTRATION / ORDERS / VACANCY / JOB JUNCTION91
- UNITED NATIONS / NATO / EU / SAARC & ALL COUNTRY GROUPS6
- US58
- WEAPON-O-PEDIA67
- WORLD NEWS844
| M | T | W | T | F | S | S |
|---|---|---|---|---|---|---|
| 1 | 2 | |||||
| 3 | 4 | 5 | 6 | 7 | 8 | 9 |
| 10 | 11 | 12 | 13 | 14 | 15 | 16 |
| 17 | 18 | 19 | 20 | 21 | 22 | 23 |
| 24 | 25 | 26 | 27 | 28 | 29 | 30 |














Add Comment