NATIONAL NEWS

विश्व कैंसर दिवस: ‘कैंसर: कारण और बचाव’ विषयक संगोष्ठी आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

विश्व कैंसर दिवस: ‘कैंसर: कारण और बचाव’ विषयक संगोष्ठी आयोजित
बीकानेर, 4 फरवरी। विश्व कैंसर डे के अवसर पर मंगलवार को मुक्ति संस्थान और संजीवनी लाइफ बियोंड कैंसर द्वारा मुक्ति नाथ परिसर में ‘कैंसर: कारण और बचाव’ विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई।
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि भारत जैसे देश में कैंसर जैसी बीमारी चिंता का कारण बन रहा है। देश में कैंसर पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पुरुषों में फेफड़ों का कैंसर और महिलाओं में स्तन कैंसर सबसे अधिक है। प्रति नौ में से एक व्यक्ति को औसतन कैंसर होने हो रहा है। उन्होंने कहा कि तंबाकू सहित विभिन्न नशे और जीवनशैली की आदतें इसका सबसे बड़ा कारण है।
मुख्य अतिथि जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य ने कहा कि देश के उत्तर और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में कैंसर के सर्वाधिक मरीज हैं। वर्ष 2022 में भारत में अनुमानित 1.4 मिलियन नए कैंसर के मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि कैंसर से जुड़े लक्षण पाए जाने पर तत्काल चिकित्सकीय मार्गदर्शन लेना चाहिए।
मुख्य वक्ता संजीवनी लाइफ बियोंड कैंसर के अभिषेक जोशी ने कहा कि भारत में कैंसर की घटनाओं में 2020 की तुलना में 2025 तक 12.8 प्रतिशत वृद्धि होने का अनुमान है। कैंसर की समय पर जांच और उपचार जरूरी है। उन्होंने कहा कि कैंसर के विरुद्ध जागरूकता जरूरी है।
इस दौरान बृजगोपाल जोशी, सत्य नारायण आचार्य, दिनेश चूरा, संदीप पुरोहित, वीरेंद्र व्यास, सुभाष जोशी आदि ने भी विचार रखे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!