कोटा। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में प्रवेश सत्र जनवरी 2025 के लिए बीएड व एमएससी वनस्पतिशास्त्र, प्राणीशास्त्र, रसायनशास्त्र एवं भौतिकी पाठयक्रमों के ऑनलाइन प्रवेश आवेदन पत्र शुरू हो गए हैं। इनमें आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 है। इन कार्यक्रमों में आवेदन शुल्क 500 रुपए है। अभ्यर्थी प्रवेश आवेदन विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक की सहायता से कर सकता है। अभ्यर्थी इन कार्यक्रमों में ई-मित्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकता है। निदेशक अकादमिक प्रो. बी. अरुण कुमार ने बताया कि इन पाठयक्रमों में प्रवेश का आधार स्नातक के प्राप्तांक रहेंगे। इन स्नातक मेरिट आधारित प्रवेश के लिए पात्रता, प्रवेश प्रक्रिया, उपलब्ध अध्ययन केन्द्रों की सूची, सीट, गाइडलाइन, विवरणिका व अन्य सम्बन्धित जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट के लिंक पर उपलब्ध है । उक्त विज्ञान पाठयक्रमो में प्रवेश के लिए सम्बन्धित मेजर विषय के साथ विज्ञान में स्नातक होना चाहिए। यह बीएड पाठ्यक्रम राज्य सरकार द्वारा आयोजित पीटीईटी 2025 परीक्षा के माध्यम से राज्य के विभिन्न महाविद्यालयो में प्रवेश से संबंधित नहीं है।इस बीएड पाठ्यक्रम में केवल दूरस्थ माध्यम से बीएड करने के पात्र अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।इस बीएड पाठ्यक्रम में खुला विश्वविद्यालय कोटा में प्रवेश होता है ।
शिक्षा विद्यापीठ एवं विज्ञान व तकनीकी विद्यापीठ की निदेशक डॉ. कीर्ति सिंह ने बताया कि इस बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश आवेदन करने के लिए विद्यार्थी नियमित रीति से बी.एस.टी.सी./ डी.एल.एड. या समकक्ष द्वि वर्षीय कार्यक्रम एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से किया हुआ हो व वर्तमान में अध्यापक के रूप में पढ़ा रहा होना चाहिए ।
वीएमओयू में बीएड व एमएससी वनस्पति शास्त्र, प्राणीशास्त्र, रसायनशास्त्र एवं भौतिकी पाठयक्रमों में प्रवेश आवेदन शुरू

Add Comment