NATIONAL NEWS

वेक्सीनेशन सर्वोच्च प्राथमिकता, ना हो लापरवाही- बीकानेर जिला कलेक्टर मेहता ने मोमासर में जानी टीकाकरण की प्रगति

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 4 अप्रैल। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोमासर का औचक निरीक्षण किया तथा कोविड वेक्सीनेशन की प्रगति जानी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोविड के विरुद्ध वेक्सीनेशन अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। सरकार द्वारा इसकी नियमित समीक्षा की जाती है। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि 45 वर्ष या इससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित न रहे। इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी वैक्सीनेशन की नियमित मॉनिटरिंग करें तथा टीकाकरण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जाए।
ना हो कोविड एडवाइजरी की अवहेलना
जिला कलेक्टर ने कहा कि कोविड एडवाइजरी की अवहेलना किसी भी कीमत पर नहीं हो। सक्षम अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का नियमित विजिट करें तथा मास्क नहीं लगाने वाले एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में अधिक सतर्क रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाए।
नियमित लगाएं पंजीकरण शिविर
जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर पंजीकरण के विशेष शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएं तथा इन्हें प्रचारित किया जाए। संविदा कार्मिकों, लघु एवं सीमांत कृषकों तथा अन्य श्रेणी के परिवारों का शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि ब्लाॅक स्तर पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में दल गठित किया हुआ है। इसमें खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी अथवा नगरीय निकाय आयुक्त तथा डीओआइटी के प्रोग्रामर को शामिल किया गया है। सभी अधिकारी इन शिविरों की मॉनिटरिंग करें तथा अधिक से अधिक पंजीकरण सुनिश्चित करें।
जानी सीएचसी की व्यवस्थाएं
इस दौरान जिला कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोमासर की विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता, पदों की स्थिति, कार्मिकों की उपस्थिति तथा साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनी और इनके त्वरित निस्तारण के बारे में निर्देश दिए।
नियमित करें जनसुनवाई
जिला कलेक्टर ने कहा कि ब्लॉक लेवल अधिकारी नियमित रूप से आमजन की समस्याएं सुनें तथा इनके समयबद्ध निस्तारण के प्रयास हों। उन्होंने कहा कि जन सुनवाई को लेकर राज्य सरकार बेहद गंभीर है। सरकार द्वारा जनसुनवाई की नई व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत ग्राम पंचायत और उपखंड स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाईयों में संबंधित अधिकारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहें।
इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ की उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी, तहसीलदार महावीर प्रसाद बाकोलिया, विकास अधिकारी मनोज कुमार, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष आर्य मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!