बीकानेर, 29 अप्रैल। गंगाशहर थाना क्षेत्र की एरिया मजिस्ट्रेट और तहसीलदार सुमन शर्मा ने कोविड एडवाइजरी की अवहेलना करने पर गुरुवार को शराब की दुकान सहित कुल सात दुकानें सीज की। डागा पैलेस में बिना अनुमति पारिवारिक कार्यक्रम करने पर जुर्माना लगाया। शर्मा ने बताया कि नोखा रोड स्थित मातेश्वरी वाइंस में बैठक व्यवस्था करना पाया गया तथा निरीक्षण के समय यहां लोग भी मौजूद थे। इस कारण इसे सीज करते हुए दस हजार रुपए का चालान किया गया। वहीं किराना और दूध सहित छह अन्य दुकानें भी सीज की गई तथा इन पर 2 हजार 800 रुपये जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार डागा पैलेस में बिना अनुमति एक पारिवारिक दावत का आयोजन किया जा रहा था। इस पर पांच हजार रुपये का चालान किया गया। तहसीलदार ने बताया कि समस्त कार्यवाहियों से 17 हजार 800 रुपये के चालान किए गए।
Add Comment