Bikaner update

शहर से लेकर दूरस्थ गांव तक मिले पुख्ता स्वास्थ्य सेवाएं : जिला कलेक्टर , जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

बीकानेर, 24 अप्रैल। शहरी बस्तियों से लेकर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच रहे और चिकित्सा सेवाएं सभी के लिए सुलभ हों। यह कहना था जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि का, वे बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने गर्मी के मौसम में मौसमी बीमारियों की संभावनाओं के चलते पहले से ही अलर्ट मोड पर रहने, मच्छरों पर नियंत्रण हेतु गंबूसियां मछली जैसे जैविक तरीकों का प्राथमिकता से प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में लगे टीवी पर स्वास्थ्य संदेशों के वीडियो प्रसारित करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सीवियर एनीमिक के साथ-साथ 7 से 10 हीमोग्लोबिन वाली गर्भवतियों की भी ट्रैकिंग व मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। अधिकाधिक डिलीवरी वाले उप स्वास्थ्य केंद्रों व पीएचसी पर कोल्ड चैन बनाने हेतु रेफ्रिजरेटर की आपूर्ति की योजना तैयार करने के भी जिला कलेक्टर ने बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना व राजश्री योजना में बकाया भुगतानों को अगली बैठक तक निपटाने के निर्देश भी दिए। जिला कलेक्टर ने सभी सरकारी आयोजनों में जंक फूड की जगह मिलेट्स के व्यंजन देने की भी पैरवी की। शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच व कवरेज बढ़ाने हेतु नए जनता क्लीनिक व आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए। सीईओ जिला परिषद सोहन लाल ने बिंदुवार स्वास्थ्य कार्यक्रमों व सेवाओं की समीक्षा की। निशुल्क जांच योजना के अंतर्गत सभी आवश्यक जांचें उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। जहां भी सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध हो वहां जांच सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु आवश्यक स्टाफ समायोजन करने के निर्देश भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहित सिंह तंवर को दिए। डॉ तंवर ने एजेंडा वार स्वास्थ्य सेवाओं तथा राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति प्रस्तुत की। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने मातृ शिशु स्वास्थ्य व टीकाकरण जबकि डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने आयुष्मान आरोग्य योजना की प्रगति बताई। जिला टीबी अधिकारी डॉ सीएस मोदी द्वारा निशुल्क दवा, निशुल्क जांच योजना तथा टीबी नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा प्रस्तुत की गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ अनुरोध तिवारी व एविडेंस एक्शन के सुनील सिंह द्वारा टीकाकरण तथा एनीमिया मुक्त राजस्थान विषय पर चर्चा की गई। बैठक में जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष, डॉ सुनील बोथरा, डॉ गौरी शंकर जोशी, एडीईओ सुनील बोड़ा, डीपीओ सुशील कुमार, नीलम प्रताप सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह चारण, समस्त ब्लॉक सीएमओ, ब्लाक कार्यक्रम अधिकारियों सहित चिकित्सक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Google News
error: Content is protected !!