NATIONAL NEWS

शिक्षा मंत्री ने किया वॉयस आफ एज्यूकेशन ‘ज्ञानायाम’ डिजिटल बुलेटिन की वेबसाइट का लोकार्पण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 5 अक्टूबर। वॉयस आफ एज्यूकेशन ‘ज्ञानायाम’ के डिजिटल बुलेटिन की वेबसाइट का लोकार्पण बुधवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वेबसाइट के माध्यम से शिक्षा संबंधी जानकारी त्वरित मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि ज्ञानायम शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वेबपोर्टल के माध्यम से निष्पक्ष और तथ्यपरक जानकारी उपलब्ध करवाई जाए।
वरिष्ठ पत्रकार लूणकरण छाजेड़ ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में ज्ञान आयाम द्वारा वेबसाइट प्रारंभ किया जाना उपयोगी साबित होगा।ज्ञानायाम के संस्थापक व समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि ज्ञानायाम शैक्षणिक डिजिटल बुलेटिन है। यह निजी और सरकारी स्कूलोंतक पहुंचने लगा है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) सुरेंद्र सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) सुनील बोड़ा, अलका डोली पाठक आदि ने भी विचार रखे।
इस अवसर पर मनोज कुमार खैरीवाल, राजस्थान राज्य भारत स्काउट के गंगाशहर स्थानीय संघ के प्रधान भवानी शंकर जोशी, दीपक यादव, करुणा इंटरनेशनन के घनश्याम साध, वार्ड पार्षद सुशील सुथार, पूर्व पार्षद शिवकुमार रंगा, सेवानिवृत्त शिक्षाधिकारी प्रदीप कुमार कच्छावा व जेठमल सांखला, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के जिला समन्वयक करनीदान कच्छवाह, दवा विक्रेता संघ के सचिव किशन जोशी, अशोक उपाध्याय, तरविंद्र सिंह कपूर, रमेश बालेचा, इंदिरा बालेचा, समाज सेवी योगेश पुरोहित, क्रिकेट प्रशिक्षक सुरेंद्र पुरोहित, समाजसेवी हंसराज बिश्नोई, पवन भोजक, अभय सिंह टाक सहित सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक व संचालक उपस्थित थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!