बीकानेर। गिरजा शंकर आचार्य प्रदेशाध्यक्ष शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर द्वारा संघ के संविधान की धारा 9(1) धारा 10( Iv ) मे प्रदत शक्तियो का प्रयोग करते हुवे प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा श्री प्रवीण गहलोत को संभागाध्यक्ष बीकानेर नियुक्त किया जाता है प्रदेशाध्यक्ष आचार्य ने बताया है की अभी निदेशालय स्तर पर और जिला और संभाग स्तरों पर जल्द ही और नियुक्तिया की जायेगी।

प्रतिलिपि : प्रकाशनार्थ
श्रीमान सम्पादक /संवाददाता
Add Comment