बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय , राजस्थान सरकार , जयपुर को मंत्रालयिक संवर्ग के केडर रिव्यू के आधार पर दिये गये पदोन्नति पदों को भरने के सम्बन्ध में , नियमों में संशोधन कर अधिसूचना जारी करने एवं एक बारीय 100 प्रतिशत छूट देने , कनिष्ठ सहायक की ग्रेड पे 3600 ( एल -10 ) करने का पांच सूत्रीय मांग पत्र संभागीय आयुक्त बीकानेर के माध्यम से आज दिनांक 05.10.2022 को भेजा गया है । मांग पत्र की प्रति संलग्न है । प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य ने बताया है कि शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेश के समस्त संभागाध्यक्षो एवं जिलाध्यक्षों के माध्यम से पांच सूत्रीय मांग पत्र दिनांक 07.10.2022 , शुक्रवार को प्रेषित किये जायेंगे । इस सम्बन्ध में निर्देश जारी कर दिये गये हैं
साथ ही संघ की प्रदेशस्तरीय बैठक मे राजस्थान राज्य कर्मचारी सघर्ष समिति द्वारा कनिष्ठ सहायको के लिए ग़ेड पै 3600 की मांग को मांग पत्र से हटा लेने के कारण शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान ने अपना समर्थन वापस ले लिया है और आज संघ ने अपने संघठन के जयपुर जिले के जिला अध्यक्ष पद पर श्री राजेन्द्र मीणा को पुन जिला अध्यक्ष नियुक्त किया और जोधपुर जिले के जिला अध्यक्ष पद पर श्री राधा किशन मुथा को और संभाग अध्यक्ष पद पर श्री शिव कुमार कल्ला को नियुक्त किया आज । आज की महतवपूर्ण बैठक में प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास , प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य , कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पारीक प्रदेश परार्मशक विष्णु दत पुरोहित जिला अध्यक्ष अविकान्त पुरोहित राजेन्द्र शर्मा एवं संभागाध्यक्ष प्रवीण गहलोत सम्मिलित थे।

Add Comment