NATIONAL NEWS

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर आगामी 11 अगस्त को पदोन्नति सम्बन्धी कार्यवाही के लिए जिला कलेक्टर बीकानेर के समक्ष देगा धरना

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



बीकानेर। मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों/कर्मचारियों की डीपीसी 2024-25 तक की आयोजित कर पदौन्नति सम्बन्धी कार्यवाही सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में दिनांक 11.08.2024 से जिला कलेक्टर बीकानेर के समक्ष धरना दिया जाने का नोटिस दिया गया।

बीकानेर । शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय, माननीय शिक्षा मंत्री महोदय, श्रीमान मुख्य सचिव महोदय, श्रीमान सचिव स्कूल शिक्षा, श्रीमान प्रमुख शासन सचिव कार्मिक , श्रीमान निदेशक माध्यमिक शिक्षा, जिला कलेक्टर, बीकानेर एवं समस्त संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा को डीपीसी हेतु धरने का नोटिस ईमेल के माध्यम से भेजकर श्रीमान प्रमुख शासन सचिव कार्मिक (क-2) विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के परिपत्र क्रमांक: प.10(4) कार्मिक/क-2/2023-08017 जयपुर दिनांक 08.07.2024 की पालना के सम्बन्ध में लिखा है कि अधिसूचना दिनांक 05.07.2024 के अनुसार अनुभव में शिथिलन सहित 31.08.2024 तक आवश्यक रूप से सभी संवर्गों की ’’वर्ष 2024-25 तक की सभी डीपीसी आयोजित कर पदौन्नति सम्बन्धी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करावें।’’ इस सम्बन्ध में संघ के द्वारा बार-बार लिखित एवं मौखिक अनुरोध किये जाने के बावजूद मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी का कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है जबकि अन्य विभागों में क्रियान्विति प्रारम्भ हो चुकी है। इससे शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक संवर्ग में आक्रोश उत्पन्न हो गया है।

आचार्य ने बताया कि नोटिस में यह भी लिखा गया है कि इस क्रम में स्कूल शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्त डीपीसी 2024-25 भी दिनांक 31.08.2024 तक आवश्यक रूप से की जानी है। तद्नुसार समयबद्ध एवं चरणबद्ध प्रक्रिया अपनाते हुए संस्थापन अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक एवं कनिष्ठ सहायक पदों की 2024-25 तक की समस्त डीपीसी की जावे।

आचार्य ने यह भी बताया कि इस नोटिस के द्वारा उक्त सभी को सूचित कर दिया है कि उपर्युक्त चरणबद्ध तरीके से निदेशालय स्तर पर संस्थापन अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पदों की डीपीसी का कार्य 10.08.2024 तक सम्पन्न कर संघ को अवगत करवाया जाये। अन्यथा दिनांक 11.08.2024 (सोमवार) से जिला कलेक्टर बीकानेर कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना प्रारम्भ कर दिया जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार, शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन की होगी।

प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने शिक्षा निदेशक महोदय के नाम का नोटिस श्रीमती प्रतिभा देवठिया आर ए एस अतिरिक्त निदेशक प्रशासन को सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में श्री विष्णु दत्त पुरोहित प्रदेश परामर्शक , श्री गिरिराज शंकर आचार्य, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष, श्री नवरतन जोशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष, श्री रामचंद्र वाल्मीकि एवं कैलाश आचार्य आदि शामिल रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!