NATIONAL NEWS

श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र को पांच नए उपस्वास्थ्य केंद्रों की मिली सौगात

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 20 जून। श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र को पांच नए उपस्वास्थ्य केंद्रों की सौगात मिली है।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के लिए नए उपस्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किए हैं। इनमें बीकानेर के पांच केंद्र सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि श्रीकोलायत विधान सभा की पाबूसर पश्चिम, सालासर, नोखा दैय्या, लम्माणा मूलवास और मोटासर में यह उपस्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए महिला स्वास्थ्य कर्मी का एक-एक पद भी स्वीकृत कर दिया गया है। इन उप स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण होने तक उपलब्ध राजकीय भवन अथवा अन्य अस्थाई स्थान पर इनका संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य रोगों का इलाज हो सकेगा तथा इनके लिए ग्रामीणों को घर से दूर नहीं जाना पडे़गा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!