लूणकरणसर। भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है भगवान श्रीकृष्ण पावन गीता के महान उपदेशक थे जिनकी लीलाओं ऋचाओं से सारा जगत प्रकाशित होता है।भगवान श्रीकृष्ण का जन्म आसुरी शक्तियों पर विजय के लिए हुवा था ।
बाल्यकाल से ही उन्होंने जन उद्धार के लिए कार्य किए जो जीवन पर्यन्त उनकी कलाओं में रचा बसा रहा ।उनका उपदेश आम जन मानस को सदैव नई दिशा दिखाते हुए न्याय के पथ पर अग्रसर होने का संदेश देता है।भगवान श्रीकृष्ण कण कण और क्षण क्षण में बसे है उनके बारे में जितना लिखा जाए उतना सूर्य के सामने दीपक दिखाने के समान हैं ।लूणकरणसर से संभाग संयोजक पूर्व बीकानेर भाजपा संकल्प से सिद्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नव भारत निर्माण महाभियान श्रेयांस बैद ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहां है कि इस दिन देश प्रदेश के समस्त मंदिरों में विशेष आयोजन होते हैं उत्साह उमंग से सरोबार पावन श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर राज्य के श्री कृष्ण मंदिरों में देव स्थान विभाग के माध्यम से अतिरिक्त कार्यक्रम करवाने का भी निर्देश प्रदान करवाए जाने का भी अनुरोध किया गया है।
Add Comment