बीकानेर, 20 जुलाई। नवाचारों के लिए देश भर में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल के ईको एवं करुणा क्लब्स द्वारा गुरु पूर्णिमा का पर्व शनिवार दोपहर 1 बजे पौध वितरण कर मनाया गया। विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल एवं शाला प्रधान श्रीमती भंवरी देवी ने स्कूल के सभी टीचर्स को पौधे भेंट कर उनकी देखभाल का संकल्प दिलवाया। संस्था के प्रभारी मनोज कुमार सिंगला के मुताबिक बोगन बेल, गुलमोहर, जोफ्रेटो, सफेदा, टाली, शीशम, गुलाब इत्यादि विभिन्न तरह के पौधे वितरित किए गये। इस अवसर पर शाला समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने शीघ्र ही स्कूल के सभी स्टूडेंट्स को भी पौध वितरण करने की घोषणा की।
गिरिराज खैरीवाल
Add Comment