बीकानेर। श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 8 जनवरी 2025 को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2024-25 का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि माननीय आचार्य मनोज दीक्षित, कुलपति महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर का महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री विजय कुमार कोचर, उपाध्यक्ष श्री निर्मल धारीवाल सचिव श्री माणक चंद कोचर उपसचिव, श्री राजेन्द्र लुणिया, कोषाध्यक्ष, श्री चम्पकमल जी सुराणा तथा उपस्थिति सस्था के सभी पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर, शॉल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर रवागत एवं अभिनंदन किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शिवराम सिंह झाझडिया ने अतिथि परिचय व स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र चौधरी ने महाविद्यालय के विकास को रेखांकित करते हुए सत्र 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन सविस्तार प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने वर्ष भर की शैक्षणिक एवं सह- शैक्षणिक गतिविधियों में महाविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। समारोह में अखिल भारतीय स्तर पर एव विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों एवं महाविद्यालय स्तर पर वर्ष पर्यंत आयोजित अकादमिक, सास्कृतिक, साहित्यिक, खेलकूद, एन.सी.सी. एन.एस.एस. एवं स्काउट आदि विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह एव प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति महोदय आचार्य मनोज दीक्षित ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पुस्तकालय में बैठकर अध्ययन की आदत डालने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि जीवन में आने वाली चुनौतियों को संघर्ष के साथ सामना करने से ही सफलता मिलती है। अध्ययन के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया क्योंकि यह गतिविधियां उनके अध्ययन को संपूर्ण करती है। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री विजय कुमार कोचर ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम द्वारा शिक्षा प्राप्त करने एवं अध्ययन के साथ-साथ लेखन की भी आदत डालने का संदेश दिया। समारोह में सचिव श्री माणक चंद कोचर ने कहा कि छात्र अपनी सकारात्मक ऊर्जा को पहचाने एव शुभ संस्कारों से युक्त होकर देश के श्रेष्ठ नागरिक बने तथा अपने जीवन में उच्च लक्ष्य को प्राप्त करें। इस अवसर पर सभी संकाय सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सतपाल मेहरा एवं डॉ. भारती सांखला ने किया।
Add Comment