

बीकानेर ।श्री डूंगरगढ़ पुलिस ने नकबजनी की तीन वारदातों का खुलासा किया है तथा इसमें शामिल एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 18.06.21 की रात्री को गांव बिरमसर में, दिनांक 20.08.21 की रात्री को गांव कितासर में व दिनांक 29.08.21 की रात्री में गांव धीरदेसर चोटियान में हुई नकबजनी की वारदात पर थाना पर तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज किये जाकर अनुसंधान जारी था। इस प्रकरण के संबंध में एक आरोपी को पूर्व में गिरफतार किया जा चुका है।
नकबजनी के इन प्रकरणों में जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व वृताधिकारी श्रीडूंगरढ के सुपरविजन में अलग अलग टीमें गठित की जाकर तकीनीकी सहयोग से माल मुल्जिमान की तलाश जारी थी।प्रकरण के संबंध में जानकारी जुटाकर पूर्व में नंदकिशोर पुत्र नाथूदास स्वामी उम्र 27 साल निवासी दुलिया बास सुजानगढ चुरू को गिरफ्तार किया गया था। जो पूर्व में भी कई नकबजनी व चोरी की वारदात कर कर चुका है, जिसके विरुद्ध कुल 18 प्रकरण पूर्व से दर्ज है। नंदकिशोर को अनुसंधान के बाद जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था। पूर्व में गिरफ्तारशुदा आरोपी से अनुसंधान व पूछताछ में आरोपी सुरेश कुमार भी घटना में संलिप्त पाया गया। उसके बाद आरोपी सुरेश कुमार के बारे में जानकारी जुटाकर तकनीकी सहायता से पीछा कर आज 3 अक्टूबर को आरोपी सुरेश कुमार पुत्र पूर्णमल जाति जाट उम्र 31 साल निवासी रोरू बडी पुलिस थाना लक्ष्मणगढ जिला सीकर को दस्तयाब कर पूछताछ की तो आरोपी द्वारा उपरोक्त तीनों वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपी से अनुसंधान जारी है।













Add Comment