श्री राजस्थानी सेवा संघ के हीरक जयंती उत्सव में पुस्तक लोकार्पण
मुंबई श्री राजस्थानी सेवा संघ जेबीनगर (अंधेरी ईस्ट )द्वारा संस्था के सफल 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हीरक जयंती उत्सव मनाया गया।

संस्था के अध्यक्ष डॉ विनोद टिबड़ेवाल जी व समारोह के मुख्य अतिथि डॉ सूरदास प्रभु जी महाराज इस्कॉन टेम्पल व ट्रस्टियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन,सरस्वती वंदना व प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ वनमाली चतुर्वेदी द्वारा मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बगड़का कॉलेज के प्रिंसिपल श्री दिलीप दुबे सर जो स्वयं एक कवि भी हैं, उनके खूबसूरत संचालन में संस्था द्वारा किये गए 60 वर्षों के कार्य की डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म दिखाई गई, जिसमें संस्था के संस्थापक से लेकर आज के सभी ट्रस्टियों के उत्कृष्ट कार्य का लेखा जोखा दिखाया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ विनोद टिबड़ेवाल जी की कड़ी मेहनत की बदौलत आज संघ शिक्षा से लेकर सामाजिक कार्यों को बढ़ चढ़कर कर रहा है। कार्यक्रम में कवयित्री सुमीता प्रवीण केशवा की पुस्तक “छूकर मेरे मन को” का लोकार्पण डॉ विनोद टिबड़ेवाल जी व डॉ सूरदास प्रभुजी के हाथों हुआ। जेजेटी यूनिवर्सिटी द्वारा प्रकाशित यह किताब हैप्पीनेस स्ट्रेस फ्री क्लासेज़ के लिए है जोकि बगड़का कॉलेज द्वारा संचालित की गई है। एजुकेशन डायरेक्टर वनश्री वालेचा जी ने किताब के बारे में कहा कि “सुमीता ने बच्चों के मन को छूकर उनकी भावनाओं को बाहर निकाला, जो कविता बनकर बाहर आईं । स्ट्रेस कम करने की सुंदर कला है कविता। और इसका श्रेय हमारे चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाल जी को जाता है” इसके अलावा यूनिवर्सिटी के डीन डॉ दानी सर की पुस्तक “सफलता के तंत्र और मंत्र “का भी लोकार्पण हुआ। दोनों पुस्तकों को डॉ सूरदास प्रभु जी का आशीर्वचन मिला। यूनिवर्सिटी की डीन डॉ अंजू सिंग,श्री रामावतार अग्रवाल, डॉ दीनदयाल मुरारका, विनोद तिवारी आदि सहित सभी ट्रस्टियों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। स्वादिष्ट भोजन के साथ कार्यक्रम का शानदार समापन हुआ।

Add Comment