
लूणकरणसर। मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम सभी के लिए आदर्श हैं प्रत्येक जीव मात्र में राम का अंश विधमान है भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद प्रतिनिधि श्रेयांस बैद ने प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेकेरेट्री,अध्य्क्ष भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखे पत्र में बताया कि राम प्राणी मात्र से प्यार दुलार करते थे छोटी सी गिलहरी का दुलार भी अद्वितीय उदाहरण है ।
उनमें प्राणी मात्र के कल्याण की भावना निहित थी ।
आनंद,उमंग,उल्हास से सरोबार 22 जनवरी 2024 को अयोध्या नगरी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को देश राम राज्याभिषेक के रूप में देव दीपावली की तरह मनायेगा इस दौरान 21/12024 एवं 22/1/2024 को (दो दिवस) देश भर में स्लाटर हॉउस,मीट की दुकाने बंद रखने,पशुओं के ट्रांस्पोर्टेशन पर रोक लगाने हेतु आवश्यक एडवायजरी जारी किए जाने की मांग की बताया किजिससे उस दिन जीवह्त्या न हों व बोर्ड द्वारा मनाये जा रहे जीव जंतु कल्याण पखवाड़े की भी सार्थकता साबित होगी ।














Add Comment