NATIONAL NEWS

श्री राम लक्ष्मण कमेटी ने जताया आभार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। श्री राम लक्ष्मण कमेटी द्वारा लगातार 21वें वर्ष आयोजित दशहरा उत्सव की भव्य शोभायात्रा शहर के विभिन्न राजमार्गों पर पौराणिक भव्यता के साथ असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देती हुई प्रदर्शित हुई । 30 वाहनों पर सैकड़ो पात्रों व कार्यकर्ताओं का एक किलोमीटर लंबा यह अति विशाल काफिला लगभग 8-10 किलोमीटर की मनभावन व आकर्षक यात्रा में जहां-जहां से गुजरा जय श्री राम की अनुगूंज से वातावरण को राममय बनता गया । कमेटी के कोषाध्यक्ष गिरीश खत्री ने बताया कि शोभायात्रा में महिला पात्रों की भूमिका नारी शक्ति द्वारा ही निभाया गया जिनके देवी सदृस्य रूप लावण्य व सुंदरता की चर्चा पूरे जिले में प्रशंसित हुई । हजारों दर्शकों ने निर्विवाद इस भव्य शोभा यात्रा को जिले की सर्वश्रेष्ठ शोभा यात्रा का टैग दिया । अधिकांशत ने तो अपने हाथ दिखाकर शतप्रतिशत अंक की रेटिंग प्रदान की । उत्सुकता की पराकाष्ठा इतनी थी कि जिस मार्ग से शोभायात्रा निकली, वहां सड़क के दोनों और हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों की भीड़ पहले से जमा थी । निरंतर जय श्री राम के उद्घोष स्वागत व पुष्प वर्षा ने कमेटी द्वारा 22 जनवरी को राम लला मंदिर की शोभायात्रा के भव्य स्वागत की याद ताजा कर दी । शोभा यात्रा प्रमुख नगर मार्गों पर संचालित हुई जहां जगह-जगह अभिनंदन पुष्प वर्षा अल्पाहार द्वारा स्वागत किया गया । नागणेची मंदिर के पास पवनपुरी दक्षिण विस्तार कॉलोनी समिति के बजरंग शर्मा, नवल किशोर दैया, राजेंद्र खान, गिरधर गोस्वामी, भूषण तनेजा, नरेश रेवाड़ी, योग गुरु विनोद जोशी, डॉक्टर दिनेश शर्मा व कमल सिद्धू द्वारा सभी 75 पात्रों का स्वागत पुष्प वर्षा से किया और सभी पात्रों को ठंडा पानी कोल्ड ड्रिंक व अल्पाहार के पैकेट में दिए ।औद्योगिक क्षेत्र रानी बाजार के त्रिशूल साबुन वाले जोशी परिवार गत 15 वर्षों से निरंतर चल रही सेवा के क्रम में शोभायात्रा का सह परिवार पुष्प वर्षा कर स्वागत किया इनके अलावा विभिन्न स्थानों पर परिवार, व्यापारिक संस्थान द्वारा भी पात्रों व कार्यकर्ताओं की सेवा की प्रति कमेटी ने आभार व्यक्त किया ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!