NATIONAL NEWS

संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया के आतिथ्य में एसपी मेडिकल कॉलेज में हुआ महर्षि दधीचि का पूजन एवं देहदानियों के परिजनों का सम्मान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। महर्षि दधीचि जयंती के अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में महर्षि दधीचि का पूजन एवं देहदान सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान डॉक्टर गरिमा खत्री ने देहदान के क्षेत्र में एनाटॉमी विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी प्रधानाचार्य ने बताया कि पिछले एक वर्ष के दौरान मेडिकल कॉलेज में 9 देह दान स्वरूप प्राप्त हुई, इसी प्रकार देहदान के 72 संकल्प पत्र प्राप्त हुए हैं। डॉ सोनी ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रत्येक गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में देहदान करने वाले महानुभावों के परिजनों को देहदान कृतज्ञता प्रमाण पत्र दिए जाते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजोरिया ने कहा कि एसपी मेडिकल कॉलेज द्वारा देहदान के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की । इस दौरान राजौरिया ने कहा की निश्चित रूप से देहदान का चिकित्सा शिक्षा में बहुत बड़ा योगदान होता है। राजौरिया ने देहदान हेतु आम जनता को प्रोत्साहित किए जाने के और अधिक प्रयास किए जाने की सलाह दी और कहा इसी के साथ अंगदान को लेकर भी जनता को जागरुक किया जाना चाहिए।
इस दौरान अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉक्टर रेखा आचार्य, पीबीएम अधीक्षक डॉक्टर पी के सैनी, डॉक्टर जितेंद्र आचार्य और मोहन व्यास सहित एनाटॉमी विभाग के चिकित्सक तथा मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी उपस्थित रहे। इस देहदानियों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!