NATIONAL NEWS

संभागीय आयुक्त ने बीछवाल हेड वर्क्स का किया औचक निरीक्षण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 10 मई। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने शुक्रवार को बीछवाल हेड वर्क्स का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान हेड वर्क्स पर जल भंडारण, फिल्टर पंप हाउस, क्लियर वॉटर चैंबर आदि को देखा और रॉ-वॉटर की टरबीडीटी (गंदलापन) एवं पेयजल के लिए वितरण किए जाने वाले जल की अवशेष क्लोरीन एवं गुणवत्ता को देखा।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, अधीक्षण रसायनज्ञ मनोज शर्मा, अधिशासी अभियंता नरेश कुमार रेगर , अनिल जैन एवं मौके के सहायक अभियंताओं, कनिष्ठ अभियंता मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान शहर के लिए नवगठित शहरी पुनर्गठन परियोजना के प्रथम पैकेज के बीछवाल में चल रहे कार्य अंतर्गत रॉ वाटर भंडारण, रैपिड ग्रेविटी, फिल्टर प्लांट क्लियर वॉटर पंप हाउस आदि यूनिट्स के निर्माण और गुणवत्ता की जांच की गई। इनके अलावा साइट पर रखी निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जाँच के लिए प्रयोगशाला में स्थापित विभिन्न उपकरण के माध्यम से जांच की गई।
संभागीय आयुक्त ने सुदर्शन नगर नागणेची मंदिर के पास कच्ची बस्ती के क्षेत्र में लगभग लगभग 20 घरों में जलापूर्ति को चेक किया गया तथा अधीक्षण रसायनज्ञ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग प्रयोगशाला मनोज शर्मा की मौजूदगी में जल के अवशेष क्लोरीन की जांच की गई। यह विभागीय नॉर्म्स के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पाई गई। स्थानीय निवासियों ने पर्याप्त जलापूर्ति होने बताया, लेकिन निवासियों द्वारा बताया गया कि जलापूर्ति का शेड्यूल नियमित नहीं है। इस पर संभागीय आयुक्त अधिकारियों को जलापूर्ति समय नियमित करने व सभी क्षेत्रों में शेड्यूल बनाकर जलापूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी फील्ड अधिकारियों को उनके अधीन क्षेत्र में कम से कम सप्ताह में दो बार जलापूर्ति के और अवशेष क्लोरीन की जांच तथा पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही पाइपलाइन में लीकेज को शीघ्र ही ठीक करवाने हेतु भी निर्देशित किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!