NATIONAL NEWS

संभाग के सरकारी कार्यालयों में लगेगी संविधान की उद्देशिका संभागीय आयुक्त कार्यालय से हुई शुरुआत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर,10 फरवरी। संभाग के सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, महाविद्यालयो में भारत के संविधान की उद्देशिका लगाई जाएगी। संभागीय आयुक्त डॉ.नीरज के. पवन ने गुरुवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। इसमें हर धर्म, जाति, वर्ग के लोगों को अपने विश्वासों के अनुसार रहने तथा विकास करने का अधिकार प्राप्त है। संभागीय आयुक्त ने कहा कि संभाग के चारों जिलों के प्रत्येक सरकारी कार्यालय एवं अन्य संस्थानों में संविधान की उद्देशिका लगाई जाए, जिससे आमजन में संविधान के प्रति निष्ठा की भावना जागृत हो। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक सरकारी कार्यालय में संविधान की प्रस्तावना लगे, इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कार्यालयाध्यक्ष की होगी। इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच.गौरी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि गत दिनों आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में डॉ. पवन ने इस सम्बन्ध में निर्देश दिए थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!