बीकानेर। राज्य की महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पोषित बीकानेर संभाग का संभाग स्तरीय अमृता है मेला आज से प्रारंभ हुआ। बीकानेर संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजोरिया ने बताया कि जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के सौजन्य से आयोजित होने वाला यह मेल 9 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें 150 से अधिक स्टॉल महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाई गई है। इस मेले में महिलाओं द्वारा घर में बनाए जाने वाले उत्पादों से लेकर उस्ता कला का लाइव प्रदर्शन, बीएसएफ की बावा महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाई गई है।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, ज़िला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, एसपी तेजस्विनी गौतम, एडीएम सिटी जगदीश प्रसाद गौड़, एडीएम प्रतिभा देवठिया , नाबार्ड के डीडीएम रमेश तांबिया उपस्थित रहे। महिला अधिकारिता विभाग में उपनिदेशक मेघ रतन ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य है महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर तलाशना है ताकि घरों में रह रही महिलाएं अपने लिए न केवल रोजगार के अवसर तलाश सकें बल्कि स्वयं को समाज में भी सु स्थापित कर सकें।
उल्लेखनीय है कि ये मेला महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है जो कि 9 अक्टूबर तक चलेगा।इसमें 150 से अधिक स्टॉल-~कपड़े~,हस्त शिल्प,खिलौने, आयुर्वेद, गलीचे,आचार,कशीदाकारी, पेंटिंग, मिट्टी के बर्तन,उस्ता कलाकृति, मेहंदी आर्ट,सहित अन्य उत्पाद की लगाई गई है।
Add Comment