NATIONAL NEWS

सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी महासचिव बनाया:रंधावा राजस्थान प्रभारी बने रहेंगे, हरीश चौधरी को पंजाब प्रभारी से हटाया

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी महासचिव बनाया:रंधावा राजस्थान प्रभारी बने रहेंगे, हरीश चौधरी को पंजाब प्रभारी से हटाया

सचिन पायलट को कांग्रेस हाईकमान ने छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव की नई जिम्मेदारी दी है। अब तक पायलट कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य थे। अब उन्हें राजस्थान के बाहर जिम्मेदारी दी गई है। हरीश चौधरी काे पंजाब प्रभारी के पद से हटा दिया है। राजस्थान के सह प्रभारी सचिव रहे देवेंद्र यादव को पंजाब प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संगठन की नई नियुक्तियों के आदेश जारी कर दिए हैं।

पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी महासचिव बनाकर राजस्थान से फिलहाल दूर कर दिया है। पायलट फिलहाल नेता प्रतिपक्ष और प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ से बाहर हाे गए हैं। पूर्व सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के टकराव के लिहाज से पायलट की नई जिम्मेदारी के सियासी मायने हैं। इसे पायलट को राजस्थान की राजनीति से कुछ समय के लिए दूर करने के तौर पर देखा जा रहा है।

गहलोत को पहले ही नेशनल अलायंस कमेटी की जिम्मेदारी दी जा चुकी है। गहलोत और पायलट दोनों को राजस्थान से बाहर की जिम्मेदारी दी गई है। पायलट टोंक से विधायक हैं, ऐसे में उनका आना-जाना रहेगा, लेकिन छत्तीसगढ़ जैसे राज्य के प्रभारी बनाने के सियासी मायने हैं।

कांग्रेस प्रभारी पद पर रंधावा बरकरार
राजस्थान प्रभारी पद पर सुखजिंदर सिंह रंधावा को बरकरार रखा गया है। राजस्थान चुनाव में हार के बाद रंधावा ने कहा था कि पंजाब की राजनीति पर ध्यान देना है, उन्होंने हाईकमान के सामने बात रख दी है। अब फैसला उन्हें करना है।

भंवर जितेंद्र को असम के साथ मध्यप्रदेश का अतिरिक्त चार्ज
भंवर जितेंद्र सिंह को असम के प्रभारी महासचिव के साथ मध्यप्रदेश का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। मोहन प्रकाश को बिहार के प्रभारी महासचिव का जिम्मा दिया है।

राजस्थान से 3 नेताओं को प्रभारी की जिम्मेदारी
कांग्रेस संगठन के ताजा फेरबदल में राजस्थान से तीन नेताओं को प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है। सचिन पायलट, भंवर जितेंद्र सिंह और मोहन प्रकाश को राज्यों के प्रभारी की जिम्मेदारी दी है।

अब जल्द नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति की तैयारी
कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन में ताजा फेरबदल के बाद अब राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष के पद पर जल्द नियुक्ति होने के आसार हैं। नेता प्रतिपक्ष के लिए हरीश चौधरी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, राजेंद्र पारीक के नाम दावेदारों में हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!