NATIONAL NEWS

सड़क व परिवहन सुरक्षा हेतु सेमिनार का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर । स्थानीय श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क व परिवहन सुरक्षा हेतु एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री दिनेश गेरा रहे, उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों को डॉक्युमेंट्री के माध्यम से दिखाया। सडक सुरक्षा मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज समाज में हर रोज हजारों लोग यातायात के नियमों का पालन नहीं करते। जिससे दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं। सड़क सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों का पालन करके दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। इन सुरक्षा नियमों को एक डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से विद्यार्थियों को दिखाया गया, कि चालक को कभी भी शराब पीकर वाहन नहीं चलाना चाहिए।

सभी वाहन चालक को सीट बेल्ट और टू व्हीलर को हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए। पैदल चलने वाले यात्रियों को ब्रिज या जेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग करना चाहिए। गति सीमा का पालन करते हुए ओवरटेक से बचना चाहिए। एम्बुलेंस को साइड दे जिससे किसी को जीवनदान देने में सहयोग किया जा सके। इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह झाझडिया ने भी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के महत्व को बताते हुए बताया कि प्रत्येक नागरिक गाडी चलाते समय हेलमेट पहने, धैर्य रखें खराब मूड में गाड़ी ना चलाएं, रक्षात्मक रूप से चलाएं जिससे सडक दुर्घटना में कमी होगी। इसी क्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेंद्र चौधरी ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया तथा साथ ही विद्यार्थियों को समझाते हुए कहा कि मनुष्य जीवन अमूल्य है। अतः हमें सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अनिवार्य रुप से करना चाहिए। ध्यान भटकने वाली चीजों से बचें, बिना लाइसेंस के वाहन ना चलाएं। इन मुख्य नियमों का पालन कर हम परिवार, समाज व देश में होने वाली दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सतपाल मेहरा ने किया। इस अवसर पर सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!