सरकारी टीचर्स को दे दी ज्यादा सैलरी:प्रोबेशन पीरियड में टीचर्स-प्रबोधकों को ज्यादा भुगतान किया; अब वसूली तैयारी में विभाग
बीकानेर

राजस्थान के हजारों टीचर्स और प्रबोधकों को नियुक्ति के बाद प्रोबेशन पीरियड में तय वेतन से ज्यादा भुगतान किया गया। करोड़ों रुपए की ये राशि टीचर्स के खातों में जमा हो गई, उन्होंने उपयोग में भी ले ली लेकिन अब शिक्षा विभाग वसूली की तैयारी कर रहा है। मामला वर्ष 2006, 2008 और 2013 की शिक्षक भर्ती और 2008 की प्रबोधक भर्ती से जुड़ा हुआ है। फिलहाल विभाग ये गणना करवा रहा है कि कितने टीचर्स को तय वेतन से अधिक भुगतान कर दिया गया है।
प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के उप निदेशक ने इस संबंध में राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उनसे रिपोर्ट मांगी गई है कि इन सालों में ग्रेड थर्ड टीचर्स और प्रबोधकों की भर्ती के बाद कितने टीचर्स को तय राशि से अधिक भुगतान किया गया और उनकी वसूली के लिए क्या प्लान है?
महालेखाधिकार की आपत्ति
दरअसल, इस मामले में महालेखाधिकार ने आपत्ति दर्ज कराई थी कि इन टीचर्स को तय नियमों से अधिक वेतन दिया गया है। इससे राजकोष को नुकसान हुआ है। इन सभी टीचर्स से अब वापस वसूली के निर्देश दिए गए हैं। कुछ जिलों में पहले ही वसूली शुरू हो चुकी है शेष रहे टीचर्स से अब राशि वसूल जाएगी। बड़ी संख्या में टीचर्स वसूली के खिलाफ अदालत में भी जा चुके हैं। ऐसे में इन टीचर्स से फिलहाल वसूली नहीं होगी।
Add Comment