सरकारी स्कूलों में आज से लिटरेरी कॉम्पिटिशन:डिबेट और सिंगिंग के साथ लिखने में माहिर 670 स्टूडेंट्स का होगा चयन; नगद पुरस्कार भी मिलेंगे
बीकानेर
राज्य के सरकारी स्कूलों में आज से साहित्यिक गतिविधियों का सिलसिला शुरू होगा। 16 अगस्त से शुरू हो रहा ये सिलसिला सितम्बर के अंतिम सप्ताह तक जारी रहेगा। इस दौरान स्टूडेंट्स अपने स्कूल से राज्य स्तर तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेगा। हर स्तर पर स्टूडेंट्स को पुरस्कार भी दिया जाएगा। फिलहाल इन प्रतियोगिताओं का आयोजन 33 जिलों के हिसाब से होगा, जबकि राज्य में 50 जिले अस्तित्व में आ चुके हैं।
शिक्षा विभाग की एपीजे अब्दुल कलाम पर्सनेलिटी डेवलपमेंट स्कीम के तहत स्कूलों में साहित्यिक आयोजन होंगे। इसमें हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में डिबेट कॉम्पिटिशन के साथ ही निबंध लेखन व सिंगिंग शामिल हैं। कॉम्पिटिशन क्लास एक से पांच के लिए अलग वर्ग और क्लास छह से दस तक के लिए अलग वर्ग में होगी। 33 जिलों से 660 और प्रदेश के विवेकानन्द स्कूलों से 10 स्टूडेंट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।
ये रहेगा शेड्यूल
प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में 16 अगस्त से 22 अगस्त तक कॉम्पिटिशन होंगे। इसमें स्कूल के सभी स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकेंगे। हर वर्ग में विजेता और उप विजेता का चयन अगले राउंड के लिए होगा। इसके बाद ब्लॉक स्तर पर 23 अगस्त से कॉम्पिटिशन शुरू होंगे और तीस अगस्त तक चलेंगे। जिसमें हर स्कूल से सिलेक्ट दो-दो स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे। ब्लॉक स्तर पर भी विजेता और उप विजेता का चयन होगा। इसके बाद सितम्बर के पहले सप्ताह में जिला स्तर पर कॉम्पिटिशन होगा। जिसमें चयनित स्टूडेंट्स सितम्बर के अंतिम सप्ताह में राज्य स्तर पर होने वाले कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेंगे।ऐसे में हर जिले से हर इवेंट में दो-दो स्टूडेंट्स अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
दस लाख रुपए का बजट
इन कॉम्पिटिशन में जीतने वाले स्टूडेंट्स को नगद पुरस्कार दिया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम रहने पर 2100 रुपए, सेकेंड रहने पर 1100 रुपए और थर्ड रहने पर 500 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी आधार पर स्कूलों, जिला व स्टेट लेवल पर बजट आवंटित किया गया है। राज्य स्तरीय कॉम्पिटिशन कहां होगा? इसका निर्णय शिक्षा निदेशालय स्तर पर होगा।
Add Comment