बीकानेर। विश्व उपभोक्ता दिवस पर मोहता भवन में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग व उपभोक्ता मामले विभाग व जिला रसद अधिकारी व उपभोक्ता संरक्षण एवं सुरक्षा समिति द्वारा जागो ग्राहक जागो की थीम पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग के इंस्पेक्टर पवन सुथार ने कहा कि कानून बनने के बाद से आज नियमो में कई परिवर्तन किये गए है जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलती है बशर्ते लोग इस कानून को जाने । वर्षो से उपभोक्ता आंदोलन से जुड़े नेता नरसिंह दास व्यास , एवम कर्मचारी नेता राम कुमार व्यास ने कहा कि एक समय था जब इस कानून को कोई जानता नही था पर उपभोक्ता संघठनो की लंबी लिस्ट है जो उपभोक्ताओं की लड़ाई लड़ रहे हैं। बाल आयोग की सदस्य किरण गौड़ ने कहा कि बच्चों के खिलौने भी प्रमाणिक मार्को के साथ आ रहें है उन्होंने चाइनीज वस्तुओं से परहेज रखने की बात कही। उपभोक्ता संरक्षण व सुरक्षा समिति अध्यक्ष योगेश पालीवाल, सीसीआई की जिला प्रभारी आशा स्वामी, मुमताज शेख ने उपभोक्ता आंदोलन से जुड़े व्यकितत्व मेघराज आचार्य को श्रद्धा सुमन अर्पण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए । भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल सदस्य श्रेयांस बैद व महबूब खां ने कहा कि कंज्यूमर कोर्ट में दायर किये जाने वाले वाद को अच्छे तरीके से दाखिल किए जाने पर आयोग में निश्चित जीत हासिल होती है । वंही मेडिकल क्लेम के लिए मरीज को 24 घण्टे अस्पताल में रहने को लेकर बाध्य नही किया जा सकता है । बैद ने बताया कि अब राष्ट्रीय लोक अदालत में उपभोक्ता मामले सुने जाने लगे है।
उपस्थित महिला उपभोक्ताओं ने कहा कि बीकानेर शहर में असली बीकानेरी भूजिये की जगह नकली भुजिये ने ले ली है जिसमे नकली मसालों,सड़े हुए पदार्थों को मिलाकर केमिकल युक्त भुजिये का निर्माण कर न्यून से न्यूनतम भाव मे बीकानेर शहर में अनेक थैलियों मे पेकिंग कर आम जन को उल्लू बनाया जा रहा है । फैक्ट्रियों में बनने वाले भुजिये की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़ा करता है । देसी घी लिखे डिब्बो की शहर में भरमार है गुजरात से आने वाला घी जो बेहद कम मूल्य में गली मोहल्ले में बेच कर आम की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।शहर के जिलाउपाध्यक्ष भगतिराम पांडे व सिमा रामपुरिया ने कहा कि मिलावट जहर से बचाने का प्रयास किसी का जीवन बचा सकता है । इस दौरान अनेक उपभोक्ता पार्वती गुसाईं ,मंजू गोस्वामी, मुमताज बानो, अफसाना, अलादीन गोरी,सन्तोष सुथार सहित अनेक लोगों ने अपने विचार रखे ।
वंही लूणकरणसर में सीसीआई के जिलाध्यक्ष बैद के नेतृत्व में मनाये गए विश्व उपभोक्ता दिवस में उपभोक्ता अधिकारों की सामूहिक चर्चा की गई इस दौरान शांति रामावत , विजय लक्ष्मी भोजक, शाहिद खान ,मनोज प्रजापत, इकबाल गौरी , रोहित तावनीया, ओम प्रकाश ज्याणी इत्यादि ने विचार रखे ।
Add Comment