बीकानेर। स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर में टेलेन्ट हट- 2024 का भव्य आयोजन हुआ का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धमेन्द्र कुमावत एक्जी क्यूटीव इंजीनीयर जनस्वास्थय अभियंात्रिकी विभाग कोलायत डिविजन बीकानेर व शारदा यादव] एक्जी क्यूटीव इंजीनीयर इंदिरा गंाधी नहर परियोजना बीकानेर थे। कर्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की अधिष्ठाता डाॅ विमला डुंकवार ने की।
कार्यक्रम में द्वितिय वर्ष के विद्यार्थियों में नवांगतुक विद्यार्थियों का गर्म जोश से स्वागत किया कार्यक्रम की शुरूआत विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष द्वीपप्रज्ज्वलन करके की गयी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने एकल व समूह नृत्य के जरिए रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ साथ द्वितीय वर्ष व प्रथम वर्ष के छात्र के छात्र – छात्रओ द्वारा रेम्प वाक करके दर्शकों को उत्साहित किया विभिन्न कौशल आधारित प्रतियोगिताओं के आधार पर छात्राओं में द्वितीय रनट अप आलिया प्रथम रनट अप सोनू व मिस फ्रेशर का खिताब सौम्या को दिया गया व छात्रो में द्वितीय रनट अप मनखुरा प्रथम रनट अप भावेश व मिस्टर फ्रेशर का खिताब प्रियांशु को दिया गया ।
महाविद्यालय की अधिष्ठाता डाॅ विमला डुकवाल ने अपने संबोधन में नवांगतुक विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया व सदमार्ग पर चलने की सलाह दी ।
टेलेन्ट हट 2024 ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत किया है जो सभी के लिए एक अविस्मरणीय अनुभूति थी कार्यक्रम में अधिष्ठाता महोदया शिक्षक गण व समस्त स्टाफ के साथ- साथ विद्यार्थिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डाॅ कीर्ति खत्री ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया ।
Add Comment