सीनियर टीचर्स की काउंसलिंग कल:बीकानेर संभाग के डेढ़ सौ टीचर्स को मेरिट के आधार पर मिलेगा स्कूल

प्रदेश के सरकारी सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीनियर टीचर्स की भर्ती के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है। बीकानेर संभाग में करीब डेढ़ सौ कैंडिडेट्स को नियुक्ति दी जानी है, इसके लिए बीकानेर में बुधवार को काउंसिलिंग होगी।
संयुक्त निदेशक ने बताया कि अंग्रेजी विषय में वरिष्ठ अध्यापक के 148 कैंडिडेट्स को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। इस दौरान टीचर्स की नियुक्ति के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स पूरे कराने के साथ ही अन्य तैयारियां की जाएगी। इस दौरान दिव्यांग कैंडिडेट्स को दिव्यांग होने का प्रमाण पत्र लाना होगा। इसी तरह विधवा, परित्यक्ता और एकल महिला को भी संबंधित प्रमाण पत्र पेश करने होंगे। अगर किसी महिला के पति या किसी पुरुष की पत्नी सरकारी सेवा में हैं और बीकानेर संभाग के किसी जिले में है तो इसका भी प्रमाण पत्र देना होगा। असाध्य बीमारियों से पीड़ित कैंडिडेट्स को भी अपना प्रमाण पत्र देना होगा। इसी आधार पर ऐसे कैंडिडेट्स को सुविधाजनक स्थान पर पदस्थापन हो सकेगा।
शिक्षा विभाग बुधवार को ही रिक्त पदों की लिस्ट जारी करेगा। सबसे पहले महिलाओं को काउंसिलिंग में अवसर दिया जाता है ताकि उन्हें सुविधाजनक स्थान मिल सके। इसमें भी विधवा, परित्यक्ता और शहीद परिवारों की महिलाओं को पदस्थापन मिलेगा। शिक्षा विभाग इसी महीने नियुक्ति आदेश जारी करेगा।
Add Comment