NATIONAL NEWS

सीसीआई का दो दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण ‘कैसे बनें कॅरियर काउंसलर’ शुरू

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

माइंडसेट बिल्डिंग कोच गुंजन झांझड़िया का विशेष लेक्चर बुधवार को

बीकानेर, 3 मार्च। काउंसलर्स कौंसिल ऑफ इंडिया (सीसीआई) के राजस्थान चेप्टर का दो दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण ‘कैसे बनें कॅरियर काउंसलर’ मंगलवार को पुरानी गिन्नाणी स्थित वेबसोल इंस्टीट्ूयट मे शुरू हुआ। प्रशिक्षण मे 43 युवा भागीदारी निभा रहे हैं।
कौंसिल के स्टेट चेप्टर प्रभारी डॉ. चंद्र शेखर श्रीमाली ने बताया कि उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. हेमंत दाधीच थे। उन्होंने कहा कि आज के दौर युवाओं को कॅरियर के लिए दिशा दिखाना चुनौती है। सीसीआई द्वारा इस दिशा में किया गया कार्य सराहनीय है। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ शिक्षाविद् रामजी व्यास ने कहा कि आज सरकारें कॅरियर काउंसलिंग को लेकर गंभीर हैं। इसमे निजी क्षेत्र के लोगों की भागीदारी से युवाओं को प्रत्यक्ष लाभ होगा। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए।
विशिष्ट अतिथि के रूप मे बोलते हुए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने कहा कि आज निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रो में काउंसलर्स की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से पूर्ण गंभीरता से सीखने का आह्वान किया।
बुल पावर लिमिटेड के शरद दत्ता आचार्य ने कहा कि एक सफल कॅरियर काउंसलर को विभिन्न विषयों की जानकारी होनी चाहिए। सोशल मीडिया के दौर में एक काउंसलर ऑनलाइन सेवाएं देकर भी अपना कॅरियर निर्माण कर सकता है।
इससे पहले डॉ. चंद्र शेखर श्रीमाली ने सीसीआई के उद्देश्यों के बारे मे जानकारी दी। उन्होने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान पांच सत्र आयोजित होंगे। इस दौरान कॅरियर काउसंलर की आवश्कता, योग्यताएं, कॅरियर की संभावनाओं के साथ विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाएगी।
डॉ. अमित व्यास ने बीकानेर की शैक्षणिक परम्परा की जानकारी दी और आगंतुकों का आभार जताया।
इस दौरान बच्चों की स्किल आकलन की वैज्ञानिक पद्धति डीएमआईटी के विशेषज्ञ हरियाणा के अक्षय पारीक ने डीएमआईटी के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विषयों की जानकारी, आत्मविश्वास और बेहतर प्रस्तुतीकरण किसी भी सफल कॅरियर काउंसलर के लिए सबसे महत्वपूर्ण योग्यताएं हैं।
वर्कशॉप मे ऑनलाइन माध्यम से सीसीआई के राष्ट्रीय सचिव दिवाकर सिकरवार ने अपनी बात रखते हुवे कहा की सीसीआई कॅरियर काउंसलर को हर संभव सहयोग करने के लिए तत्पर हैं, उन्होंने कहा कि यह दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कॅरियर काउंसलर बनाने मे विशेष सहयोगी साबित होगा।
दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन बुधवार को होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश होंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी करेगे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे होम साइंस कॉलेज की डीन प्रो विमला डुकवाल, उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक हरिगोबिंद मित्तल मौजूद रहेंगे। अंतिम दिन जयपुर की माइंडसेट बिल्डिंग कोच गुंजन झांझड़िया द्वारा विशेष लेक्चर दिया जाएगा। समापन समारोह के दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। वर्कशॉप मे मल्लिका सपेरा, हसन अली, मोहित व्यास, रितु पालीवाल, रूपसा बोथरा ने विभिन्न विषयो की जानकारी दी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!