NATIONAL NEWS

सेंट्रल जेल में पुलिस टीम व प्रशासन का छापा:मेडल डिटेक्टर से हुई जांच, बाथरुम में अफीम, धारदार पत्ती, 3 मोबाइल, चार्जर व हीटर स्प्रिंग मिली

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सेंट्रल जेल में पुलिस टीम व प्रशासन का छापा:मेडल डिटेक्टर से हुई जांच, बाथरुम में अफीम, धारदार पत्ती, 3 मोबाइल, चार्जर व हीटर स्प्रिंग मिली

जोधपुर
सबसे सुरक्षित जेलो में शुमार जोधपुर की सेंट्रल जेल में प्रतिबंधित वस्तुओं के मिलने का सिलसिला जारी है। इधर कल पुलिस कमिश्नर डीसीपी ईस्ट की टीम व प्रशासन की टीम ने एक साथ जेल में छापा डाला तो जेल में हडकंप मच गया। सेंट्रल जेल में पुलिस और प्रशासन की टीम की तलाशी के दौरान अफीम, दो एंड्रॉइड सहित तीन मोबाइल, लोहे की धारदार पत्ती, चार्जर, हीटर स्प्रिंग, तीन डाटा केबल मिलीं। जेल में 100 पुलिसकर्मियों व प्रशासन की टीम ने मिलकर एक साथ कार्रवाई की। ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि इतनी सुरक्षित जेल में ये सामग्री पहुंची कैसे? पुलिस जांच में जुटी है।

थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि गुरुवार को अधिकारियों को सूचना मिलने पर एडीसीपी नाजिम अली ने एसडीएम नीरज मिश्र, जेल अधीक्षक राजपाल सिंह, एसीपी प्रेम धणदे, एसीपी देरावर सिंह, एसीपी लाभूराम सहित 100 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई। टीम के पहुंचते ही जेल में हड़कंप मच गया। पुलिस मेडल डिटेक्टर सहित अन्य उपकरण लेकर जांच करने पहुंची थी। इस दौरान बैरकों के पास बने बाथरूम व अन्य स्थानों पर मोबाइल, 1.80 ग्राम अफीम,

जेल में पुलिस-प्रशासन टीम द्वारा जब्त सामग्री

तीन मोबाइल, लोहे की 5 पत्तियां, तीन हीटर स्प्रिंग, दो चार्जर, 3 डाटा केवल जब्त की। वहीं एक बंदी सुरेश पुत्र किशनाराम विश्नोई निवासी रोहिला जिला बाड़मेर की तलाशी ली तो उसके पास जीओ की एक सिम मिली। पुलिस मामले में जांच कर रही है। जेल के सीसीटीवी फुटेज भी तलाशे जा रहे हैं। वहीं यह भी आशंका जताई जा रही है कि निर्माण कार्य के दौरान बजरी या अन्य सामग्री लाने व ले जाते समय इन सामग्रियों को अंदर भेजा गया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!