जयपुर। सेवाभारती जयपुर भाग एक एवं श्रीसिद्धा समूह द्वारा करवाचौथ के उपलक्ष में 12 अक्टूबर बुधवार को वज़ीर सदन में 12.00.से 7.00.pm तक श्रीमती सुदेश जौली की देखरेख में मेहंदी लगावायी गई। डा.राकेश कालरा, श्री सिद्धा समूह की कोर्डिनेटर, भी उपस्थित रहीं व सभी कार्य कर्ताओं का उत्साह वर्धन किया।
लगाने वाली सभी आठ बालिकाएं बस्ती से शिक्षार्थी थीं व कुल लाभान्वितों की संख्या 40 के लगभग रही। डा.दिव्या वालिया ने बताया कि इस कार्य क्रम का उद्देश्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु कौशल विकास की सीख देना व समाज को बालिकाओं के सहयोग में आगे आने की नसीहत देना है।
श्री सिद्धा समूह के सदस्य मेहंदी लगावाने पहुंचे। सेवा भारती से प्रेम कालरा, सत्यपाल जौली ने व्यवस्था में सहयोग किया। सभी ने कार्य क्रम का आनन्द लिया वहां समरसता का सुन्दर वातावरण रहा व आग्रह किया कि हर साल ऐसे कार्य क्रम किया जाना चाहिए।

Add Comment