
सेना दिवस पर लाँच की गई नई कॉम्बेट युनिफार्म, सेना दिवस पर पहली बार भारतीय सेना ने दुनियां को दिखाई नई कॉम्बेट यूनिफार्म, दिल्ली के कैंट में पैराशूट रेजीमेंट के कमांडो नई यूनिफॉर्म को पहनकर किया मार्च पास्ट, युद्ध मैदान और फील्ड पोस्टिंग के दौरान अब सैनिक इसी नई यूनिफॉर्म को पहना करेंगे, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की मदद से इस डिजिटल यूनिफॉर्म को किया है तैयार, नई यूनिफॉर्म का फैब्रिक पहली वर्दी से लाइट होते हुए भी है ज्यादा मजबूत, सेना का दावा है कि इस वर्दी में सैनिक ज्यादा आराम से सांस ले सकेंगे, सैनिकों को इस जैकेट के नीचे गोल गले की कॉम्बेट टी-शर्ट भी पहनी होगी
Add Comment