


अलवर। फीलखाना स्कूल ,नजदीक पुलिस लाइन अलवर में रोटरी क्लब अलवर द्वारा क्लब के सदस्य के सहयोग से रिनोवेशन कार्य करवाए गए और स्कूल में रिनोवेशन कार्य को आज पूर्ण कर अनावरण किया गया।
रोटरी क्लब अलवर के अध्यक्ष राजेश सिंघल ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फीलखाना अलवर में विद्यालय की मांग पर इस विद्यालय का रिनोवेशन कार्य पिछले माह प्रारंभ करवाया गया था जिसे आज पूर्ण करते हुए अनावरण किया गया । स्कूल में टूट-फूट रिपेयर एवं रंग रोगन का कार्य करवाया गया है।
यह कार्य रोटरी क्लब अलवर के सदस्य हेमंत सिंघल श्री जय बालाजी ग्लास के द्वारा अपने पिताजी श्री जय भगवान ज़ी सिंगल की पुण्यतिथि के अवसर पर करवाया गया जिसे पूर्ण करके आज विद्यालय परिवार को सुपुर्द किया गया कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष राजेश सिंघल, आगामी अध्यक्ष दीपक कट्टा, रोटेरियन सुमन यादव कोऑर्डिनेटर टीच प्रोग्राम, रोटेरियन मुकुंद गुप्ता, रोटेरियन भगवान दास अग्रवाल के अलावा शाला प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी यादव, उगन्ती शर्मा ,सुश्री आयुषी तंवर , प्रीति शर्मा एवं बीएड की ट्रेनिंग की मौजूदगी में कार्य पूर्ण कर सुपुर्द किया गया।









Add Comment