स्थानीय लोगों को रोजगार से बाहर करने और कार्मिकों का शोषण करने के आरोप में भारत पैट्रोलियम बीकानेर एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र खारा में कार्मिकों ने जताया विरोध, प्लांट मैनेजर को लिखा शिकायती पत्र
बीकानेर भारत पैट्रोलियम बीकानेर एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र एवं प्रादेशिक कार्यालय खारा से स्थानीय लोगों को रोजगार से बाहर करने तथा कार्मिकों का शोषण करने के आरोप में कार्मिकों ने हस्ताक्षर युक्त पत्र प्लांट मैनेजर को प्रेषित किया है। एडवोकेट एवम पूर्व पंचायत समिति सदस्य जाफर शाह तथा युवा नेता उम्मेद सिंह खारा
उपसरपंच गजे सिंह ने बताया कि कार्मिकों ने प्लांट मैनेजर को लिखे शिकायती पत्र में बताया है कि प्लांट में कई बार गाड़ी 24 घंटे तक गाड़ी प्लांट के अन्दर खड़ी रखते है। प्लांट में नहाने धोने की व कैंटीन की कोई सुविधा नहीं है। साथ ही टी सी साहब चाहते है कि प्लाट में कोई राजस्थानी आदमी काम नही करे साथ ही प्लांट के ऑफिसर विवेक जी ड्राइवरों को अपशब्द बोलते है। बिना किसी कारण के परेशान करते है। ड्राइवरों और गाड़ी के साथ प्लांट के अफसर शोषण करते है व कार्मिकों के मानवीय अधिकार छीनना चाहते है। इस प्लांट में करीब 110 ड्राइवर है। इस प्लाट में केवल एक छोटा सा कमरा बना रखा है जिसमे कोई सुविधा नहीं है।यही अहि विवेक सर गार्ड को बोलते है कि आपका प्लांट में कोई काम नहीं है।साथ ही यहां अफसरो का कोई टाइम नहीं है। पत्र में बताया गया है कि प्लांट में एक गाडी 12 घंटे रोकी गई थी दूसरे दिन गाड़ी में आग लग गई। उसके अन्दर एक्सपायरी दिनांक के गैस सिलेण्डर निकले। आग बुझने के बाद प्लांट अधिकारी गाड़ी के पास पहुंचे उन्होंने डिफेक्टिव सिलेंडर्स को छुपा दिया तथा वहां खड़े लोगों को धमकाया।
उन्होंने मांग की है कि इन सभी अव्यवस्थाओं को जल्दी ही सुधारने की व्यवस्था करे ताकि कार्य सुचारू रूप से किया जा सके।








Add Comment