बीकानेर। स्वर्गीय भवानीशंकर शर्मा स्मृति सेवा संस्थान बीकानेर ने बीकानेर नगर निगम की महापौर , समस्त पार्षदो एवं नेता प्रति पक्ष का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद् किया है कि उन्होँने स्वर्गीय भवानीशंकर शर्मा की मूर्ति स्थापित करने के लिए प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को भिजवा दिया है एवं उनके नाम से प्रमुख मार्ग का नामकरण किया है। सेवा संस्थान बीकानेर के कार्यकर्ताओं इस घोषणा पर प्रशन्ता व्यक्त की है।इस अवसर पर स्मृति सेवा संस्थान के संयोजक राजेन्द्र कुमार आचार्य ने कहा है कि आप स ही एवं वास्तविक मायनो मे बीकानेर की जनता ने नगर निगम के माध्यम से स ही एवं सच्ची श्रद्धांजलि स्वर्गीय भवानीशंकर शर्मा को अर्पित की है।

Add Comment