NATIONAL NEWS

हनीमून पर वाइफ का मर्डर:गुजरात से माउंट आबू आया था कपल, शादी के 28वें दिन टहनी से गला घोंटा; मुंह में ठूंस दिए पत्ते

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सिरोही/माउंट आबू।गुजरात से हनीमून मनाने आई विवाहिता का मर्डर उसके पति ने ही कर दिया। शादी के मात्र 27 दिन ही बीते थे। हत्या के बाद पति ने तबीयत खराब होने से मौत की सूचना परिवार वालों को दी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला खुल गया। पति ने महिला के मुंह में पत्ते ठूंस दिए और पतली टहनी से गला घोंट दिया था। महिला के पिता ने दामाद के खिलाफ हत्या की FIR कराई है। आरोपी गुजरात के वलसाड़ में CCTV लगाने का बिजनेस करता है।

10 जनवरी को माउंट आबू घूमने आया
माउंट आबू थाना इंचार्ज भवानी सिंह ने बताया कि खातलवाड़ा, वलसाड (गुजरात) निवासी जॉली कुमार (32) पुत्र नितिन पटेल अपनी पत्नी रुचिका (28) के साथ 10 जनवरी को माउंट आबू घूमने आया था। वो यहां गुजरात तोरण भवन में रुके थे। 10 जनवरी को अचानक रुचिका की तबीयत खराब हो गई। वॉमिटिंग होने पर उसे ग्लोबल हॉस्पिटल लेकर गए थे, जहां डॉक्टर्स ने रुचिका को मृत घोषित कर दिया था। डॉ. नवीन शर्मा, तनवीर हुसैन और कुसुम लता अग्रवाल ने रुचिका का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया

1 महीने 3 दिन बाद आई रिपोर्ट

गवर्नमेंट हॉस्पिटल के डॉक्टर नवीन ने बताया कि रुचिका की मौत के 1 महीने 3 दिन बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट में आया है कि महिला के सारे ऑर्गन सही थे। महिला की पतली टहनी से गला घोंटकर हत्या की गई है। रुचिका के गले से लेकर मुंह में बहुत सारे पत्ते भरे थे, ताकि वह सांस नहीं ले पाए। करीब एक मुट्ठी पत्ते महिला के गले में भरे मिले। रुचिका का पहले पतली टहनी से गला घोंटा गया। उसके बाद किसी वजनदार तकिया या किसी और वस्तु से उसका मुंह दबाया गया। उसके बाद हाथ से भी गला घोंटा गया है।

28 दिन पहले हुई थी शादी

रुचिका के पिता हरीश भाई निवासी वलसाड़ गुजरात ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को माउंट आबू थाने में रुचिता के पति जॉली कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। हरीश ने पुलिस को बताया कि रुचिका की शादी 13 दिसम्बर 2021 को गुजरात में जॉली से हुई थी। शादी के 24 दिन बाद दंपती गुजरात से माउंट आबू घूमने निकले थे। अंबाजी दर्शन करने के बाद 7 जनवरी को होटल में रुके थे। इसके बाद 9 जनवरी को कॉल कर जॉली ने रुचिका की अचानक तबीयत खराब होने और हॉस्पिटल ले जाने पर मौत होने की जानकारी दी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!